ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए बन रही ये खूंखार 16 सदस्यीय टीम, बुमराह-हार्दिक-पंत की मौजूदगी में ऐसा होगा पूरा दल
Published - 09 Jan 2025, 11:16 AM

टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे पर उड़ान भरने से पहले क्रिकेट प्रेमियों की निगाहे भारत के स्क्वाड पर टिकी हुई है. इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. जिन्होंने बार्डर गावसकर ट्रॉफी में पूरी तरह से निराश किया. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम के बारे में जान लेते हैं,.
Team India को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने हैं 5 टी20
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/09/5BGuh0jTEaoEcVEnN9w0.png)
बार्डर गावसकर ट्रॉफी समाप्त होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना व्हाइट बॉल क्रिकेट में होना है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत अक्टूबर-नवंबर में हो सकती है. बता दें कि BGT की तरह ही भारत को इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है.
इस बार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव होंगे. क्योंकि, रोहित शर्मा इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसके बाद सूर्या ही इस प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) को लीड कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारत को पिछले विदेशी दौरे पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-1 से जीत मिली थी. यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की गुंजाइज होगी.
बुमराह-हार्दिक-पंत समेत इन प्लेयर्स को मिल सकती है जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज की बात करें तो यशस्वी जायसवाल अभिषेक शर्मा के साथ पारी शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. वैसे तो संजू सैमसन भी इस पोजिशन के लिए बड़े दावेदारों में एक हैं. वहीं मध्य क्रम में लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है. अय्यर इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं.
वहीं दूसरी ओर स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी को भी चुना जा सकता है. वहीं गेंदबाजी में BGT 2024 में 32 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह लीड करते हुए नजर आ सकते हैं. दूसरे छोर से युवा गेंदबाज हर्षित राणा और मयंक यादव को बुमराह का साथ निभाते हुए देखा जा सकता है.
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 5 टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल: यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, कुलदीप यादव और हर्षित राणा.
यह भी पढ़े: रणजी खेलने लायक भी नहीं बचा ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन रोहित-कोहली समझते थे टीम इंडिया का अगला सचिन
Tagged:
team india ind vs aus Suryakumar Yadav jasprit bumrah