आर अश्विन जैसी हो गई है इस खूंखार भारतीय खिलाड़ी की हालत, बिना विदाई मैच खेले ही लेना पड़ रहा है संन्यास

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अचानक संन्यास का ऐलान कर फैंस को बड़ा झटका दिया। गाबा टेस्ट खत्म हो जाने के बाद आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
R Ashwin के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा था ये खिलाड़ी, अब रातों-रात चमकी किस्मत, ले सकता है 500 विकेट

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अचानक संन्यास का ऐलान कर फैंस को बड़ा झटका दिया। गाबा टेस्ट खत्म हो जाने के बाद आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। इस दौरान हैरानी की बात यह रही कि बिना विदाई मैच खेले ही रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। वहीं, अब टीम इंडिया के एक और खतरनाक खिलाड़ी की हालत भी कुछ ऐसी ही नजर आ रही है।

रविचंद्रन अश्विन के जैसी होगी इस खिलाड़ी की हालत!

R Ashwin

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम के लिए कुछ भी सही नहीं रहा। 3-1 से सीरीज गंवाने के साथ-साथ टीम को धाकड़ ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के संन्यास का झटका भी झेलना पड़ा। एडिलेड में खेले गए पिंक-बॉल का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी का बल्ले और गेंद से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिसके बाद उन्हें गाबा टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया।

हालांकि, यह मुकाबला हो जाने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी और बिना विदाई मैच खेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब ऐसा ही कुछ उनके साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के साथ भी होता दिख रहा है।

बिना विदाई मैच खेले कर देंगे संन्यास का ऐलान?

बीते समय में 36 वर्षीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी और गेंदबाजी से उन्होंने फैंस को काफी निराश किया। बॉर्डर गवस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी वह अपना जलवा नहीं बिखेर पाए, जिसके बाद से ही उनके संन्यास की चर्चाएं तेज हो गई। इस बीच रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। शुक्रवार को उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर अपनी टेस्ट जर्सी की तस्वीर साझा की, जिससे उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गईं। अगर इस बात में जरा भी सच्चाई होती है तो आर अश्विन (R Ashwin) की तरह बिना विदाई मैच खेले ही संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है।

सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट शेयर 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा के शामिल होने पर भी संशय बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चयनकर्ताओं ने उनके चयन के संबंध में अभी तक कुछ भी निर्णय नहीं लिया है। जहां केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का सिलेक्शन लगभग तय माना जा रहा है तो वहीं जड्डू के लिए उन्हें काफी मथपच्ची करनी पड़ रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि रवींद्र जडेजा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुना जाता है तो वह रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के बिना विदाई मैच खेले ही संन्यास की घोषणा कर देंगे। 

यह भी पढ़ें: KKR के नए कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, रिंकू सिंह का मूड खराब, इन 2 खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी!

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की तलाक से पहले पकड़ी गई चोरी, इस हसीना को कर रहे हैं डेट! जिसकी खूबसूरती के आगे भी धनश्री हैं फेल

r ashwin indian cricket team ravindra jadeja