Team India: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए साल 2024 मिला-जुला रहा था। 2024 वही साल था जिसमें शिखर धवन से लेकर रविचंद्रन अश्विन समेत कई बड़े खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था तो साल 2025 भी फैंस को कई बड़े झटके दे सकता है। भारत के इन 3 खिलाड़ियों के लिए यह साल काफी अनलकी साबित होने वाला है। ना चाहते हुए भी टीम इंडिया (Team India) से मजबूरन संन्यास लेकर यह अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त कर सकते हैं। अगर यह इस साल संन्यास की घोषणा नहीं करते हैं तो बीसीसीआई शायद ही इनकी तरफ दुबारा मुड़कर देखें।
रोहित शर्मा लेंगे संन्यास!
भारत ने इस साल 3 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में साल का पहला टेस्ट मैच खेला था। इस मुकाबले से पहले काफी शोर था कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को यहां पर समाप्त कर सकते हैं, लेकिन इंटरव्यू के दौरान रोहित ने सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया था। रोहित ने कहा था कि वह फिलहाल रेड बॉल क्रिकेट को छोड़ने का प्लान नहीं बना रहे हैं, इसके बाद कयास लगने लगे कि इंग्लैंड दौरा भारतीय कप्तान (Team India) का आखिरी टेस्ट दौरा हो सकता है।
अगर वह इस सीरीज में रन नहीं बनाते हैं तो उन्हें खुद संन्यास की घोषणा करनी पड़ सकती हैं या फिर बीसीसीआई सेलेक्टर्स रोहित को न सिर्फ टीम से बल्कि स्क्वाड से भी ड्रॉप कर भविष्य की तरफ देख सकती है। हालांकि, खबरें हैं कि रोहित इसी साल रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे और सिर्फ व्हाइट बॉल में वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
जडेजा भी कह देंगे अलविदा
टी20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20आई से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इसके अगले दिन भारतीय (Team India) स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था और टेस्ट और वनडे पर फोकस करने लगे थे।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरा जडेजा के लिए गेंद और बल्ले से कुछ खास नहीं रहा था, इसके बाद उनके भविष्य को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। साथ ही अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी पूरी तरह से फेल रहते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि रवींद जडेजा टी20आई के बाद वनडे और टेस्ट से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
शमी का होगा आखिरी साल
34 साल के बाद भारतीय (Team India) तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) साल 2023 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पहले एंकल की इंजर्री और इसके बाद घुटने की सूजन के चलते वह काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं। शमी की बढ़ती उम्र और फिटनेस पर बीसीसीआई करीबी से नजर रख रही हैं।
शमी का पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना (अगर फिट होते हैं तो) लगभग तय है। लेकिन अगर वह इस टूर्नामेंट में उस तरह का प्रदर्शन नहीं करते हैं जिसकी अपेक्षा बीसीसीआई उनसे कर रहा है तो शमी का भी यह साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल के बाद अब इस भारतीय क्रिकेटर का टूटा घर, पति-पत्नी ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो, 5 साल पहले की थी शादी
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल और धनश्री की राहें हुई अलग! अब खुद भारतीय गेंदबाज ने किया ऑफिशियल ऐलान, पत्नी से टूटा 4 साल का रिश्ता