Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। एक करीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों का अलग होना पूरी तरह से कंफर्म हैं। सोशल मीडिया पर फेमस कपल काफी समय से अलग रह रहे हैं। चर्चाओं के इतने दिनों बाद भी दोनों ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की हैं। लेकिन खबरें हैं कि दोनों जल्द ही सामने आकर तलाक की खबरों की पुष्टि करेंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और पेशे से कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा राहे अलग-अलग हो चुकी हैं। खुद यूजी चहल ने इस बात का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है।
4 साल बाद पत्नी से टूटा रिश्ता
22 दिसंबर 2020 को भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों करीब 4 साल तक साथ रहे, लेकिन अब शादी के 4 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। स्टार कपल के अलग होने की खबरें सामने आने के बाद फैंस धनश्री वर्मा को काफी ट्रोल्स भी कर रहे थे, इसपर धनश्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस मामले पर अपना बयान दिया था। धनश्री के बाद चहल ने भी इंस्टाग्राम पर एक बयान साझा किया है। उन्होंने इंस्टा पर स्टोरी लगाकर इस बात को उनके फैंस के साथ शेयर किया है।
पोस्ट में चहल हुए भावुक
चहल (Yuzvendra Chahal) ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि,
"मैं अपने फैंस का उनके प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं, जिसके बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच सकता था। चहल ने आगे लिखा कि यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि मुझे अभी मेरे राष्ट्र, टीम और फैंस के लिए कई ओवर और फेंकने हैं। मुझे एक खिलाड़ी होने पर काफी गर्व है, लेकिन इसके साथ ही मैं एक बेटा, भाई और किसी का दोस्त भी हूं। चहल ने इस पोस्ट में अपने निजी जीवन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।"
इस पोस्ट में उन्होंने कहीं भी पति का जिक्र नहीं किया। जिसके बाद से उनके तलाक की खबरों पर मुहर लगती हुई दिख रही है।
चहल (Yuzvendra Chahal) ने आगे अपने पोस्ट में यह भी लिखा,
"खासकर मेरे व्यक्तिगत जीवन के बारे में काफी खबरें सामने आ रही हैं, जिसको लेकर लोगों की काफी जिज्ञासा मैं समझता हूं। मैंने सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ अटकलें लगते देखी हैं जो सच हो सकती हैं और नहीं भी। इसके बाद चहल ने कहा कि एक बेटा, एक भाई और एक मित्र होने के नाते मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वह इन अटकलों की ओर ध्यान न दें क्योंकि इससे मुझे और मेरे परिवार को काफी दुख पहुंचता है। मैंने हमेशा शॉर्टकट के बजाय पूर्व समर्पण और कड़ी मेहनत के माध्यम से सफलता प्राप्त करना सीखा है। मैं हमेशा आपका प्यास और समर्थन पाने की कोशिश करूंगा, ना ही सहानुभूति। सभी को ढेर सारा प्यार।"
चहल के पोस्ट ने डिवोर्स किया कंफर्म!
भारतीय टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का यह पोस्ट उस समय आया है, जब उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने पोस्ट के जरिए कहा था कि बीते कुछ समय से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, अब चहल का पोस्ट आना इस बात की पुष्टि करता है कि दोनों की राहें अब अलग-अलग हो चुकी हैं।
चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी पोस्ट में उनके माता-पिता, बहन और दोस्तों का जिक्र किया है, लेकिन कहीं भी उनकी वाइफ धनश्री वर्मा का जिक्र नहीं हैं। इसके बाद यह तय है कि दोनों का तलाक होना लगभग तय है और जल्द ही वह इस बात की पुष्टि कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- CTB vs AA Dream11 Prediction: Super Smash में बड़ी रकम जीतने के लिए ड्रीम गुरु की इस रणनीति के साथ बनाएं अपनी टीम