रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा! सोशल मीडिया पर ऑफिशियल तस्वीर शेयर कर करोड़ों फैंस को दिया झटका
Published - 11 Jan 2025, 05:59 AM

Table of Contents
Ravindra Jadeja: भारत के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवा देने के बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चाएं तेज हो गई है। इन दोनों दिग्गजों के बारे में आए दिन नए अपडेट सामने आते रहते हैं। लेकिन इस बीच भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं।
रवींद्र जडेजा ने कहा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा?
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बल्ले और गेंद से संघर्ष करना पड़ा। इसके बाद से ही उनके संन्यास की चर्चाएं शुरू हो गई। वहीं, अब उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। दरअसल, रवींद्र जडेजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर टेस्ट जर्सी की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सिडनी टेस्ट में नजर आए थे। इसके बाद से ही फैंस असमंजस में पड़ गए हैं कि जड्डू के इस पोस्ट का क्या मतलब है।
टेस्ट में हो रहे हैं फ्लॉप
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि क्या उन्होंने संन्यास ले लिया है। हालांकि, जड्डू ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ भी जानकारी नहीं है। ऐसे में यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है या नहीं। अगर उनके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 27 की औसत से 135 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 4 विकेट लगी है।
Ravindra Jadeja's latest Instagram story👀
— CricTracker (@Cricketracker) January 10, 2025
📸: Ravindra Jadeja pic.twitter.com/60ekwmZugD
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होगा चयन?
फरवरी 2025 में भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है। इसके लिए बीसीसीआई अगले हफ्ते तक टीम का ऐलान कर देगी। लेकिन इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता टीम में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चयन पर विचार कर रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी की टीम में उपलब्धि मुश्किल लग रही है। अगर रवींद्र जडेजा के वनडे प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 197 मुकाबलों की 132 पारियों में 13 अर्धशतकों की मदद से 2756 रन बनाए हैं। जबकि 189 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 220 विकेट झटकी है।
Tagged:
team india ravindra jadeja