चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मयंक अग्रवाल की हुई एंट्री! इस ओपनर की लेंगे जगह, विजय हजारे में रनों का अंबार लगाने का मिला ईनाम
Published - 10 Jan 2025, 12:01 PM

Table of Contents
Mayank Agarawal: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुट गई है बस भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान होना अभी बाकी है. मुख्य चयनकर्ता और गौतम गंभीर ने लगभग अपनी टीम फाइनल कर लगी है. जिसकी की घोषणा 12 जनवरी से पहले की जा सकती है. लेकिन, उससे पहले एक खिलाड़ी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
उस खिलाड़ी का नाम मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) है. जिनका विजय हजारे टॉफी में कहर देखने को मिला. उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए. ऐसे में खबरे यह कि उनकी चैपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. उन्हें इस खिलाड़ी जगह पारी की शुरुआत करने भेजा जा सकता है.
विजय हजारे में Mayank Agarawal ने उड़ाया गर्दा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/10/vMPcSR9neWjWw2mqxi3L.png)
चैंपियंस ट्रॉफी2024 से पहले भारत में विजय हजारे ट्रॉफी खेली गई. जिसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने गजब की बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी मास्टर क्लास दिखाते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से तहलका मचा दिया. बता दें कि 7 पारियों में मयंक अग्रवाल 153.25 की औसत से 617 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 या 2 नहीं बल्कि 4 शतक देखने को मिले.
यशस्वी जायसवाल के लिए बड़ा खतरा बने मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने अपनी धमाकेदार पारियों ने कई खिलाड़ियो के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. बता दें कि रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन, उन्हें कप्तान के रूप में स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. जबकि ऐसे में शुभमन गिल का जगह खतरे में पड़ सकती है. चयनकर्ता गिल को बाहर कर शानदार फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. अगर, उन्हें टीम में शामिल किया जाता है तो भारत को नया ओपनर मिल सकता है. शुभमन इन दिनों अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे.
मयंक अग्रवाल को नहीं मिल सके ज्यादा मौके
घरेलू क्रिकेट में बैक टू बैक शतक लगा रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) को इंटरनेशन क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्होने भारत के लिए साल 2022 में आखिरी मुकाबला खेला था. बता दें कि मयंक अग्रवाल ने भारते के लिए 21 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए. वहीं वनडे में उन्हें सिर्फ 5 मैचों में ही मौका मिला. जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 86 रन बने
Tagged:
team india Mayank Agarawal Champions trophy 2025 Vijay Hazare Trophy