टीम इंडिया का 'गजनी' बना ये खिलाड़ी, सिर्फ IPL में बनाता है रन, भारत के लिए खेलने का मौका मिलते ही बल्ले में लग जाता है जंग

Published - 10 Jan 2025, 11:09 AM

टीम इंडिया का गजनी बन गया है ये खिलाड़ी, सिर्फ IPL में रनों का लगाता है अंबार, भारत के लिए खेलने का...
टीम इंडिया का गजनी बन गया है ये खिलाड़ी, सिर्फ IPL में रनों का लगाता है अंबार, भारत के लिए खेलने का मौका मिलते ही चलाना भूल जाता है बल्ला Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) के अधिकांश खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा है, इन खिलाड़ियों ने आईपीएल के दमपर काफी नेशनल क्रिकेट टीम में अपनी जगह भी पक्की की. वहीं हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं. जिसे आईपीएल का किंग भी कहा जाता है. क्योंंकि, आईपीएल में इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला आग उगलता है. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में मानों किसी की नजर लग गई हो. हाल ही में उस भारतीय खिलाड़ी के पास खेली गई BGT 2024 में हीरो बनने का सुनहरा मौका. लेकिन, बल्ला पूरी तरह से खामौश रहा. आइए जान लेते हैं खिलाड़ी के बारे में....?

Team India का ये खिलाड़ी आईपीएल में बनाता है खूब रन

Team India का ये खिलाड़ी आईपीएल में बरपाया है कहर
Team India का ये खिलाड़ी आईपीएल में बरपाया है कहर Photograph: ( Google Image)

टीम इंडिया (Team India) के उभरते बल्लेबाज शुभमन गिल का आईपीएल में अपना ही एक रूतबा है. आईपीएल में गेंदबाज गिल के सामने बॉलिंग करने से बचना चाहते हैं. क्योंकि, जब वह एक बार 22 गज की पट्टी पर सेट हो जाते हैं तो गेंदबाजों पर रहम नहीं खाते हैं. पिछले साल गिल का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने गुजरात के लिए 12 मैचों में 426 रन बनाए.

इस दौरान उनके बप्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले. वही साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनना वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल रहे. गिल ने 17 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए. जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल रहे.

शुभमन गिल ने BGT में बल्ले से किया निराश

आईपीएल में बड़ी-बड़ी पारियां खेलने वाले शुभमन गिल इन दिनों आलोचकों के निशाने पर है. क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्हें 3 मैचों में शामिल किया गया. लेकिन, गिल इस दौरान बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए.

उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 93 रन ही बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एडिलेड में खेले गए टेस्ट में सर्वाधिक 31 रनों की पारी निकली अन्य बार गिल सिर्फ28, 1 20 और 13 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस के हाथों ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया (Team India) के लिए मौका मिलते ही उनके बल्ले में जंग लग जाता है.

यह भी पढ़े: भारत के लिए खिलाड़ियों से ज्यादा सिरदर्द बन चुके हैं हेड कोच गंभीर, नहीं छोड़ा फेवरटिज्म, तो मिट्टी में मिल जाएगा BCCI का नाम

Tagged:

shubman gill BGT 2024-25 indian crciket team IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.