भारत के लिए खिलाड़ियों से ज्यादा सिरदर्द बन चुके हैं हेड कोच गंभीर, नहीं छोड़ा फेवरटिज्म, तो मिट्टी में मिल जाएगा BCCI का नाम
Published - 10 Jan 2025, 09:24 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: टीम इंडिया को लगातार 2 टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा, जिसकी वजह से भारतीय टीम इंग्लैंड में WTC 2025 के फाइनल का खेलना सपना टूट गया. पिछले कुछ महीनों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी तेजी से नीचे गया है. जिसके लिए नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को दोषी ठहराया जा रहा है. क्योंकि उनके कार्यकाल में ही टीम के यह हालत हुई है. वहीं दूसरी ओर हेड कोच पर मनमानी करने के आरोप लगे हैं. अगर गंभीर का यही रवैया रहा तो वो दिन दूर नहीं जब बीसीसीआई का नाम मिट्टी में मिल जाएगा।
Gautam Gambhir के कार्यकाल में मिली 2 सीरीज में हार
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/10/3mmGXxS0Dx808Ev7eZzl.png)
पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन बनने के साथ ही राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था. जिसके बाद नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की एंट्री हुई. उनके कार्यकाल में माना जा रहा था कि टीम इंडिया बुलंदियों के झंडे गाड़ेगी. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ और लगातार 2 टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखने को मिला.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. जिसमें 3-0 से शर्मनाक हार मिली. भारत को 24 साल बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर BGT में 3-1 से शिकस्त मिली. टीम इंडिया की इस हालक के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं.
हेड कोच बनने के बाद से लगे मनमानी करने के आरोप?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर में टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) निशाने पर आ गए. उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया. इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज पुजारा और रहाणे को मौका नहीं दिया. जिसका परिणाम यह देखने को मिला कि भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर स्ट्रगल करते हुए नजर आए.
उन पर अपने फेवरेट खिलाड़ियों को मौका देने के आराप लगे. उन्होंने पहले टेस्ट में अनुभवहीन हर्षित राणा को प्लइंग-11 में मौका दिया. लेकन, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे अनुभवी गेंदबाज बेंज गर्म करके हुए नजर आए, उन्हें लास्ट मैच में आजमाया गया जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा ने 6 विकेट लेकर उन्हें गलत साबित कर दिया.
पूर्व खिलाड़ी गौतम पर लगाए गंभीर आरोप
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हीं की टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मनोज तिवारी को पाखंडी और क्रडिट चोर कहा है. गंभीर हमेशा धोनी को बुरा भला कहते हुए देखा जा चुका है. वहीं अब मनोज तिवारी ने गंभीर की पोल खोल दी. उन्होंने दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को ही नहीं बल्कि मेरे परिवार को भी गंदी -गंदी गालियां दी.
उन्होंने बॉर्डर गावस्कर मिली हार के लिए हेड कोच को दोषी ठहराया है. उनका मानना है कि प्लेइंग-11 की प्रक्रिया ठीक नहीं रही. उन्होंने पर्थ में आकाश दीप और हर्षित राणा को मौका देने पर सवाल खड़े किए. बता दें कि दोनों खिलाड़ी आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके हैं.
यह भी पढ़े; खत्म हुआ युज़वेंद्र चहल का क्रिकेट करियर! इस खिलाड़ी की वजह से टीम इंडिया में वापसी पर हमेशा के लिए लगा ब्रेक
Tagged:
team india Gautam Gambhir bcci