खत्म हुआ युज़वेंद्र चहल का क्रिकेट करियर! इस खिलाड़ी की वजह से टीम इंडिया में वापसी पर हमेशा के लिए लगा ब्रेक

भारतीय दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी निजी जिंदगी में चली रही उथल-पुथल की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक लेने जा रहे हैं। उनकी निजी जिंदगी के साथ-साथ प्रोफेशनल....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Yuzvendra Chahal

भारतीय दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी निजी जिंदगी में चली रही उथल-पुथल की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक लेने जा रहे हैं। उनकी निजी जिंदगी के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। भारतीय चयनकर्ताओं ने युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम इंडिया से दरकिनार कर उनका करियर लगभग खत्म कर दिया है। अब इस खिलाड़ी की वजह से टीम में उनकी वापसी पर ब्रेक लगते हुए नजर आ रहा है। 

युज़वेंद्र चहल का बर्बाद हुआ करियर!

भारतीय लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)  ने साल 2016 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था, जिसके बाद दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और प्रमुख स्पिनर बन गए। विकेट लेने के साथ-साथ किफायती गेंदबाजी कर उन्होंने विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। अपने इस प्रदर्शन के दम पर ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बनने का टैग हासिल कर पाए। लेकिन पिछले दो सालों से भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। साल 2023 के बाद से ही वह टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। वहीं, अब युज़वेंद्र चहल की टीम में वापसी मुश्किल हो गई है। 

इस खिलाड़ी ने बढ़ाई टेंशन 

दरअसल, फरवरी 2025 में भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाला है, जिसके लिए बीसीसीआई 12 जनवरी को टीम का ऐलान कर देगी। लेकिन उससे पहले खबर आ रही है कि भारतीय चयनकर्ता 33 वर्षीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करना चाहते हैं। उनका हालिया प्रदर्शन देखने के बाद सिलेक्टर्स ने यह फैसला लिया है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वरुण चक्रवर्ती को तरजीह देकर सिलेक्टर्स ने युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की टेंशन बढ़ा दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब उनका टीम में वापसी करना मुश्किल है।

बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे 

अगर वरुण चक्रवर्ती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना जलवा बिखेरने में कामयाब हो जाते हैं तो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो सकते हैं। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्होंने गेंद से शानदार प्रदर्शन दिखाया था। इसके अलावा विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी वह टीम के लिए किफायती रहे। 9 जून को राजस्थान के साथ  खेले गए कॉर्टर फाइनल मैच में वरुण चक्रवर्ती ने नौ ओवर में पंजा खोला और 52 रन खर्च करते हुए पाँच सफलताएं हासिल की। इस दौरान उनक इकॉनमी रेट 5.77 का रहा। 

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई जाने को तैयार हैं ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रोहित, कोहली, हार्दिक, बुमराह भी लिस्ट में शामिल

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम को बड़ा झटका, 38 साल के दिग्गज ने आखिरकार किया संन्यास का ऐलान, रूला गए फैंस

team india Yuzvendra Chahal varun chakravarthy