भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक माना जा रहा था। टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर कहे जाने वाले इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर लाजवाब रहा है। लेकिन आईपीएल 2024 के बाद राजस्थान रॉयल्स द्वारा कर देने की वजह से उन्हें मेगा ऑक्शन का रुख किया, जहां उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियों ने लंबी जंग लड़ी। पंजाब किंग्स ने बड़ी बोली लगाकर युज़वेंद्र चहल को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।
युज़वेंद्र चहल पर इस फ्रेंचाइजी ने लगाई बड़ी बोली
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अब तक खिलाड़ियों में बड़ी बोलियां देखने को मिली है। भारतीय लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी उन्हीं में से एक रहे। उन्हें खरीदने के लिए कुल 6 टीमों के बीच जंग छिड़ी। हालांकि, पंजाब किंग्स ने 180 करोड़ रुपए देकर उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया। सबसे पहले गुजरात टाइटंस ने युज़वेंद्र चहल को खरीदने में रुचि दिखाई थी।
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी इस जंग में जुड़ गई। इन दोनों टीमों के बीडींग वॉर से बाहर हो जाने के बाद पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच युद्ध छिड़ा। बोली 14 करोड़ तक पहुंच जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद ने एंट्री की। बता दें कि PBKs और SRH ने अंत तक उन्हें खरीदने के लिए लड़ाई लड़ी।
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का आईपीएल करियर शानदार रहा है। इस मंच पर बेहतरीन गेंदबाजी कर उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी। वह अब तक कुल तीन टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। युज़वेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर का आगाज मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए किया था। हालांकि, एक सीजन के बाद ही पांच बार चैंपियन रह चुकी इस टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। फिर आठ सीजन तक वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की जर्सी में नजर आए। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने साढ़े छह करोड़ रुपए देकर युज़वेंद्र चहल को टीम में जगह दी।
फ्रेंचाइजी: पंजाब किंग्स
बेस प्राइस: 2 करोड़
ऑक्शन प्राइस: 18 करोड़
यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड से वनडे सीरीज खेलने के लिए चुनी गई भारत की C टीम, रोहित-विराट बाहर, शुभमन गिल बने कप्तान