15 नवंबर को इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के शेड्यूल और शॉर्टलिस्टिड खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। नीलामी के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। रिटेन्शन के बाद कुल 204 स्लॉट्स ही शेष हैं। इन्हें भरने के लिए फ्रेंचाइजी कई बड़ी बोली लगा सकती है। धाकड़ खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने के लिए टीमों के बीच जंग भी देखने को मिल सकती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 स्टार क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों को पर होगी पैसों की बरसात
श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर सभी को बड़ा झटका दिया है। उनके नेतृत्व में टीम आईपीएल 2024 का खिताब जीतने में सफल रही। श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर प्रभावशाली रहा है। उन्होंने आईपीएल के 116 मुकाबले खेलते हुए 115 पारियों में 3127 रन बनाए हैं, जिसमें 21 अर्धशतक शामिल है।
अपनी तकनीक और दबाव में अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता से उन्होंने खुद को एक आदर्श मध्यक्रम बल्लेबाज साबित किया है। ऐसे में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। कप्तानी के तौर पर भी वो कुछ फ्रेंचाइजी के निशाने पर होंगे और इस वजह से 30 करोड़ तक की बिडिंग उन पर हो सकती है।
अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। उन्होंने आईपीएल मंच पर अपनी गेंदबाजी से भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करके टीम में जगह बनाई। IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों में ही उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी सटीक यॉर्कर और शानदार डेथ ओवरों की गेंदबाजी से खुद को टी-20 प्रारूप में विशेषज्ञ साबित किया है। बता दें कि 65 आईपीएल मैच में अर्शदीप सिंह 76 विकेट झटक चुके हैं।
युज़वेंद्र चहल
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में सभी की नजरें भारतीय स्पिनर युज़वेंद्र चहल पर टिकी होगी। आईपीएल के 160 मैच खेल चुके इस गेंदबाज ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से सभी के दिलों में छाप छोड़ी है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के बाद युजवेंद्र चहल को रिलीज कर सबको चौंका दिया। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स उन्हें खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान, तो एक साथ 5 विकेटकीपर को मौका
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान को लेकर हुआ खुलासा, 4 साल बाद दोबारा इस भारतीय खिलाड़ी पर दिखाया भरोसा