Matthew Short Biography: मैथ्यू शॉर्ट का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Matthew Short Biography In Hindi: मैथ्यू शॉर्ट एक ऑस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और वह घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया और बिग बैश लीग (BBL) में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हैं. शॉर्ट 2014 आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. 

author-image
Sanjeet Singh
एडिट
New Update
Matt Short Biography

Matthew Short Biography

मैथ्यू शॉर्ट का जीवन परिचय (Matthew Short Biography In Hindi):

मैथ्यू शॉर्ट एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 2023 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज हैं. वह घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया और बिग बैश लीग (BBL) में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हैं. इसके अलावा, शॉर्ट आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. वह 2014 आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. 

मैथ्यू शॉर्ट का जन्म और परिवार (Matthew Short Birth and Family):

Matt Short Family

मैथ्यू शॉर्ट का जन्म 8 नवंबर 1995 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में हुआ था. उनका पूरा नाम मैथ्यू विलियम शॉर्ट है. हालांकि, उनके परिवार के बारे में अधिक जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है. मैट शॉर्ट ने अक्टूबर 2023 में ऑस्ट्रेलियाई तैराक और दो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मैडिसन विल्सन से शादी की.

मैथ्यू शॉर्ट बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Matthew Short Biography and Family Details):

मैथ्यू शॉर्ट का पूरा नाम

मैथ्यू विलियम शॉर्ट

मैथ्यू शॉर्ट का उपनाम

मैथ्यू शॉर्ट

मैथ्यू शॉर्ट का डेट ऑफ बर्थ

08 नवंबर 1995

मैथ्यू शॉर्ट का जन्म स्थान

बैलाराट, विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया 

मैथ्यू शॉर्ट की उम्र

29 साल

मैथ्यू शॉर्ट की भूमिका

दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज

मैथ्यू शॉर्ट की जर्सी नंबर 

#23

मैथ्यू शॉर्ट के पिता का नाम

ज्ञात नहीं

मैथ्यू शॉर्ट की माता का नाम

ज्ञात नहीं

मैथ्यू शॉर्ट के भाई का नाम

ज्ञात नहीं

मैथ्यू शॉर्ट की बहन का नाम

ज्ञात नहीं

मैथ्यू शॉर्ट की वैवाहिक स्थिति

विवाहित

मैथ्यू शॉर्ट की पत्नी का नाम

मैडिसन विल्सन

 

मैथ्यू शॉर्ट का लुक (Matthew Short’s Looks):

रंग

गोरा

आखों का रंग 

भूरा

बालों का रंग

काला

लंबाई

6 फुट 1 इंच

वजन

75 किलोग्राम

 

मैथ्यू शॉर्ट की शिक्षा (Matthew Short Education):

मैथ्यू शॉर्ट ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया में पूरी की. शॉर्ट अपने स्कूल के दिनों में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया.

मैथ्यू शॉर्ट का घरेलू क्रिकेट करियर (Matthew Short Domestic Cricket Career):

Matt Short

मैथ्यू शॉर्ट ने 2014 में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया और अपनी प्रभावशाली प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा. जिसके बाद, उन्हें क्वाड्रैंगुलर ए-टीम वन-डे सीरीज 2014 में नेशनल परफॉरमेंस स्क्वॉड (NPS) के लिए खेलने का मौका मिला. शॉर्ट ने 20 जुलाई 2014 को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अपना लिस्ट ए डेब्यू किया. हालांकि, उनका लिस्ट-ए डेब्यू निराशाजनक रहा, जिसमें वे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए और एनपीएस को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

इसके बाद, शॉर्ट ने 26 दिसंबर 2014 को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2014-15 में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए टी20 में अपना डेब्यू  किया. लिस्ट-ए डेब्यू की तरह ही, यहां भी वे 2 रन पर आउट हो गए, लेकिन गेंदबाजी में ओपनर मार्कस हैरिस का विकेट लेकर टीम के लिए योगदान किया. 28 वर्षीय शॉर्ट ने अक्टूबर 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने नवंबर 2017 में टाउन्सविले में इंग्लैंड के खिलाफ एक टूर मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के लिए खेलते हुए अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक बनाया, पहली पारी में 51 और फिर दूसरी में नाबाद 134 रन बनाए. उन्होंने गेंद के साथ 4/103 भी लिए. 

इसके बाद, जब वे बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स से एडिलेड स्ट्राइकर्स में शामिल हुए और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर प्रमोट किया गया, तब उन्होंने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया. 2019 में, शॉर्ट ने इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट में कॉग्गेशॉल टाउन सीसी के लिए 55 की औसत से 1100 रन बनाए. उन्होंने बीबीएल 2022-23 और 2023-24 में शानदार प्रदर्शन किया और लगातार 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' पुरस्कार जीते, ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी बने. इसके अलावा, वह डी'आर्सी शॉर्ट और मार्कस स्टोइनिस के बाद बीबीएल में 400 रन बनाने और 10 विकेट लेने का डबल हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने.

मैथ्यू शॉर्ट का आईपीएल करियर (Matthew Short IPL Career):

Matt Short

मार्च 2023 में, मैथ्यू शॉर्ट को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चोटिल जॉनी बेयरस्टो की जगह अपनी टीम में शामिल किया. शॉर्ट ने 9 अप्रैल 2023 को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया, लेकिन उनका डेब्यू खास नहीं रहा, क्योंकि वह केवल एक रन बनाकर दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को जेनसन की गेंद पर आउट हो गए. शॉर्ट ने अब तक सिर्फ 6 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 117 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स ने शॉर्ट को 2024 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.

मैथ्यू शॉर्ट का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Matthew Short International Cricket Career):

मैथ्यू शॉर्ट ने 30 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए. 1 सितंबर 2023 को, सीरीज के दूसरे टी20 मैच में शॉर्ट ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा, जिसमें उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका पर एक आसान जीत मिली. शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 की सीरीज स्वीप में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद, शॉर्ट ने 22 सितंबर 2023 को भारत के खिलाफ अपना एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) पदार्पण किया, लेकिन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. 

Matt Short

23 नवंबर 2023 को, अपने दूसरे टी20I मैच में उन्होंने यशस्वी जायसवाल के रूप में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिया. मई 2024 में, शॉर्ट को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया. सितंबर 2024 में, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चुना गया, जहां दूसरे टी20 में उन्होंने 22 रन देकर 5 विकेट लिए, जो टी20 में किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के लिए तीसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है. इसके बाद पांचवें वनडे मैच में उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में अपना पहला वनडे अर्धशतक बनाकर तेजतर्रार पारी खेली.

 

मैथ्यू शॉर्ट का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Matthew Short International Debut):

  • टेस्ट – अभी नहीं

  • वनडे – 22 सितंबर 2023 को भारत के खिलाफ, मोहाली में

  • टी20I – 30 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, डरबन में

  • आईपीएल – 09 अप्रैल 2023 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, हैदराबाद में

 

मैथ्यू शॉर्ट का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Matthew Short Career Summary):

Matt Short

बैटिंग–

प्रारूप

कुल मैच

पारी

कुल रन

उच्चतम स्कोर

औसत

स्ट्राइक रेट

शतक

अर्धशतक

चौका

छक्का

वनडे (ODI)

11

9

195

58

21.67

100.52

0

1

19

7

टी20I (T20I)

12

11

259

66

34.1

163.92

0

1

27

13

आईपीएल (IPL)

6

6

117

36

19.5

127.17

0

0

15

4

 

बॉलिंग –

प्रारूप

कुल मैच

पारी

गेंद

कुल रन

विकेट

औसत

इकोनॉमी रेट

सर्वश्रेष्ठ

वनडे (ODI)

11

8

162

162

1

162.0

6.0

1/68

टी20I (T20I)

12

5

48

91

7

13.0

11.38

5/22

आईपीएल (IPL)

6

3

24

25

0

0.0

6.25

0/7

 

मैथ्यू शॉर्ट के रिकॉर्ड्स (Matthew Short Records List):

 

  • आईसीसी अंडर-19 विश्वकप 2014 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (237).

  • बीबीएल 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुने जाने वाले पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स खिलाड़ी.

  • एक ही बीबीएल 2022-23 संस्करण में 400 रन बनाने और 10 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी.

  • लगातार बीबीएल 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' पुरस्कार जीतने वाले पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स खिलाड़ी (2022-23 और 2023-24).

  • लगातार बीबीएल 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' पुरस्कार जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी (2022-23 और 2023-24).

 

मैथ्यू शॉर्ट को प्राप्त अवॉर्ड (Matthew Short Awards):

साल

पुरस्कार

2022-23

बीबीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

2023-24

बैलाराट द्वारा स्पोर्टसपर्सन ऑफ द अवॉर्ड

 

मैथ्यू शॉर्ट की पत्नी (Matthew Short Wife):

Matt Short's Wife

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट की पत्नी का नाम मैडिसन विल्सन है. मैडिसन विल्सन ऑस्ट्रेलिया की एक प्रोफेशनल स्विमर हैं, जिन्होंने दो बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है. कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद, शॉर्ट और मैडिसन ने सगाई की और 2023 में शादी के बंधन में बंध गए. 2024 में, मैट शॉर्ट की वाइफ विल्सन एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम ऑस्टिन विल्सन शॉर्ट है. 

मैथ्यू शॉर्ट की नेटवर्थ (Matthew Short Net Worth):

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू शॉर्ट की नेटवर्थ लगभग 2 मिलियन डॉलर (करीब 16 करोड़ भारतीय रुपये) है. उनकी मासिक आय लगभग 10,000 डॉलर है. शॉर्ट की आय का मुख्य स्रोत, अंतर्राष्ट्रीय मैच,  घरेलू क्रिकेट, बिग बैश लीग (BBL) और आईपीएल अनुबंध है. उन्हें आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने 2024 आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. इसके अलावा, वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक लग्जरी घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जाती है.

  • कुल नेटवर्थ – लगभग 2 मिलियन डॉलर (करीब 16 करोड़ भारतीय रुपये) 

  • आईपीएल – 20 लाख रुपये

 

मैथ्यू शॉर्ट के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Matthew Short):

  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू शॉर्ट का जन्म 8 नवंबर 1995 को विक्टोरिया,  ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. उनका पूरा नाम मैथ्यू विलियम शॉर्ट है.

  • मैथ्यू शॉर्ट एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में माहिर हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ-स्पिन गेंदबाज हैं.

  • शॉर्ट ने 2014 में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया और अपनी प्रभावशाली प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा.

  • 28 साल की उम्र में, मैट शॉर्ट ने अक्टूबर 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. 

  • उन्होंने 26 दिसंबर 2014 को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2014-15 में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए टी20 में अपना डेब्यू  किया. अपने शानदार प्रदर्शन से लीग में अपनी पहचान बनाई है. 

  • शॉर्ट ने 30 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और 1 सितंबर 2023 को, सीरीज के दूसरे टी20 मैच में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय अर्धशतक जड़ा.

  • मार्च 2023 में, मैथ्यू शॉर्ट को आईपीएल 2023 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चोटिल जॉनी बेयरस्टो की जगह अपनी टीम में शामिल किया. शॉर्ट ने 9 अप्रैल 2023 को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.

  • मैथ्यू शॉर्ट न सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बल्कि फील्डिंग में भी शानदार हैं. उन्हें तेज और सटीक फील्डिंग के लिए जाना जाता है.

 

मैथ्यू शॉर्ट की पिछली 10 पारियां (Matthew Short’s last 10 Innings):

मैच

रन

विकेट

प्रारूप

तारीख

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

7

टी20I

14 नवंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

22

वनडे

10 नवंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

19

वनडे

08 नवंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

1

0/2

वनडे

04 नवंबर 2024

विक्टोरिया बनाम NSW

80

लिस्ट ए

25 अक्टूबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

58

0/6

वनडे

29 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

14

0/12

वनडे

24 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

29

0/8

वनडे

21 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

1/68

वनडे

19 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

28

5/22

टी20I

13 सिंतबर 2024

 

हमें आशा है कि आपको मैथ्यू शॉर्ट का जीवन परिचय (Matthew Short Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें. 

 

FAQs:

Q. मैथ्यू शॉर्ट कौन हैं?

A. मैथ्यू शॉर्ट एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो एक ऑलराउंडर हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते हैं. वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. 

Q. मैथ्यू शॉर्ट की उम्र क्या है?

A. मैथ्यू शॉर्ट का जन्म 8 नवंबर 1995 को विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और उनकी उम्र अभी लगभग 29 वर्ष है.

Q. मैथ्यू शॉर्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कब डेब्यू किया?

A. मैथ्यू शॉर्ट ने 30 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और 22 सितंबर 2023 को, उन्होंने भारत के खिलाफ अपना एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) पदार्पण किया.

Q. मैथ्यू शॉर्ट आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?

A. मैथ्यू शॉर्ट वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. उन्हें 2024 आईपीएल सीजन के लिए 20 लाख रूपये के बेस प्राइस में खरीदा था.

Q. मैथ्यू शॉर्ट की पत्नी कौन है?

A. मैथ्यू शॉर्ट की पत्नी का नाम मैडिसन विल्सन है. मैडिसन विल्सन ऑस्ट्रेलिया की एक प्रोफेशनल स्विमर हैं, जिन्होंने दो बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है.

 

यह भी पढ़ें- Marcus Stoinis Biography: मार्कस स्टोइनिस का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Australia Cricekt Team Matthew Short