दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान को लेकर हुआ खुलासा, 4 साल बाद दोबारा इस भारतीय खिलाड़ी पर दिखाया भरोसा

Published - 13 Nov 2024, 12:35 PM

delhi capitals, shreyas iyer ,  ipl 2025

Delhi Capitals : दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। ऐसे में आईपीएल नीलामी में दिल्ली की पहली पसंद अपनी टीम के लिए कप्तान खरीदना होगा। वैसे तो टीम के पास काफी विकल्प होने वाले हैं। लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी को लेकर लगभग तय है। टीम उसे हर हाल में खरीद सकती है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी।

Delhi Capitals इस भारतीय खिलाड़ी को अपने साथ ले सकती

 delhi capitals, shreyas iyer , ipl 2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी। नीलामी में कई बड़े नाम वाले भारतीय खिलाड़ी भी आएंगे। इनमें श्रेयस अय्यर, राहुल, पंत जैसे नाम शामिल होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को नीलामी में कई टीमें साइन करने के लिए उत्सुक हो सकती हैं।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)की उन पर खास नजर रहेगी। आपको बता दें कि कोलकाता ने अय्यर को रिटेन नहीं किया है, उन्होंने छह खिलाड़ियों सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन करने का फैसला किया है।

श्रेयस अय्यर को खरीद सकती है दिल्ली

चूंकि कोलकाता ने पहले ही 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, इसलिए वह श्रेयस के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आ रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) नीलामी में श्रेयस अय्यर को खरीद सकती है और उन्हें कप्तानी भी दे सकती है। नीलामी के लिए दिल्ली के पास 73 करोड़ की बड़ी रकम भी बची हुई है। मालूम हो कि अय्यर आईपीएल 2021 में दिल्ली के साथ थे, फिर दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया, लेकिन अब वह फिर से वापसी करने जा रहे हैं।

दिल्ली के साथ शुरू किया था आईपीएल करियर

श्रेयस अय्यर ने 2015 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। वह 2021 तक इसी टीम के लिए खेले। वह 2018 से 2020 तक इस टीम के नियमित कप्तान भी रहे। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने 41 में से 21 मैच जीते हैं। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने 2020 में पहली बार आईपीएल फाइनल खेला था।

लेकिन उस समय उन्हें उपविजेता स्थान से संतोष करना पड़ा था क्योंकि उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच, श्रेयस अय्यर को 2021 आईपीएल के बाद दिल्ली ने कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त कर दिया था। इसके बाद कोलकाता ने उन्हें टीम में ले लिया

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,4,4,4,…. 27 चौके 7 छक्के, इंडिया A के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमके श्रेयस अय्यर, 202 रन का जड़ा दोहरा शतक

Tagged:

Delhi Capitals shreyas iyer IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.