Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस समय सीरीज का पहला मैच पर्थ में चल रहा है, जिसमें मेहमान टीम ने 200 से ज्यादा की बढ़त ले ली है। एक तरफ भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया में खुश है। वहीं दूसरी तरफ बड़ा झटका लगा है क्योंकि भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेलने वाले एक खिलाड़ी ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान करने का फैसला किया है। कुछ ही देर में वो अपने करियर को अलविदा कह देंगे। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको ये बताते हैं
Team India के लिए 85 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं। वो भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में कमान संभालते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया भी था। लेकिन मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनका चयन नहीं हुआ। इतना ही नहीं, पिछले एक साल से उनका चयन नहीं हुआ है। भारत के लिए उनका आखिरी मैच 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था। उसके बाद से उनका चयन नहीं हुआ है।
अजिंक्य रहाणे को लंबे समय से मौका नहीं मिल रहा
मालूम हो कि अजिंक्य रहाणे ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका सपना भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने का है। लेकिन उनका सपना सपना ही रह जाएगा। यह बात टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ताओं और कोच की मौजूदा सोच के बाद कही जा रही है। दरअसल, भारत के मौजूदा चयनकर्ता और कोच युवा खिलाड़ियों पर निर्भर हैं। उन्हीं युवा खिलाड़ियों ने प्रदर्शन भी दिखाया है, जिसकी वजह से अजिंक्य रहाणे का इंडिया के लिए दोबारा टेस्ट मैच खेलने का सपना सपना ही रहने वाला है। आपको बता दें कि शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में वे उन्हें तरजीह दे रहे हैं
भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने ऐसा प्रदर्शन किया
जिसके चलते अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम (Team India) में मौका मिलना मुश्किल है। इस वजह से उन्हें जल्द ही मौका भी मिल सकता है। भारत के लिए उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 38.46 की औसत से 5,077 रन बनाए हैं
ये भी पढ़िए : पर्थ के बीच गौतम गंभीर ने किया एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान, पहले मैच के इन 3 विलेन को किया बाहर