चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई जाने को तैयार हैं ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रोहित, कोहली, हार्दिक, बुमराह भी लिस्ट में शामिल

चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले हो बड़ा खुलासा हो गया है. बीसीसीआई ने इन 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करने का इरादा कर लिया है. लिस्ट में रोहित, कोहली, हार्दिक, बुमराह का नाम भी शामिल हैं....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Champions Trophy 2025  के लिए दुबई जाने के लिए तैयार हैं ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रोहित, कोहली, हार्दिक, बुमराह....

Champions Trophy 2025  के लिए दुबई जाने के लिए तैयार हैं ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रोहित, कोहली, हार्दिक, बुमराह.... Photograph: ( Google Image )

Champions Trophy 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का मंच पूरी तरह से सज चुका है. फैंस को 8 बड़ी टीमों के बीच एक बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा. 47 दिनों में 13 बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. इस बीच भारत और पाकिस्तान की टीमें भी महामुकाबले में एक दूसरे के सामने होगी. उससे पहले 12 जनवरी को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है. बीसीसीआई के साथ मिलकर अजीत अगरकर ने लगभग 15 खिलाड़ियों का पुल फाइनल कर लिया है. जिनके नाम का ऐलान किया जाना सिर्फ बाकी है. आइए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के संभावित 15 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाल लेते हैं.    

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का स्क्वाड फाइनल!

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का स्क्वाड फाइनल !
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का स्क्वाड फाइनल ! Photograph: ( Google Image )

टीम इंडिया को बीजीटी 2024 के हार को भुलाकर चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की ओर बढ़ चुकी है. भारत नई सोच और नई उम्मीदों के साथ दुबई के लिए उड़ान भरने वाला है. लेकिन, उससे पहले करोड़ों भारतीय फैंस की नजर टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल पर टिकी हुई है. सूत्रों की माने को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों का खाका तैयार कर लिया गया है.

बस उसे 12 जनवरी से पहले फाइनल रूप देना बाकी है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उनकी कप्तानी में भारत ने इस साल जून में टी20 विश्व कप जीता था. वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस दौरे पर भारतीय टीम का अभिन्न अंग होंगे. 

इन युवा खिलाड़ियों के पास होगा बड़ा चांस 

रोहित शर्मा चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का हिस्सा होंगे और पारी आगाज करते हुए नजर आएंगे. वहीं उनके जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जायसवाल को चुना जा सकता है. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से ओपनिंग में जगह पक्की कर ली है. उन्हें इस दौरे पर चुना जा सकता है. शुभमन गिल के कंधों पर मध्य क्रम में बड़ी जिम्मेदारी सौपी जा सकती है.

केएल राहुल की वापसी हो सकती है. ऋषभ पंत भारत के लिए गेम चेंजर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. इसके अलावा ऑल राउंडर्स के रूप में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा चयनकर्ताओं की पहली पसंद हो सकते हैं. जबकि वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी/अक्षर पटेल के पास बी बड़ा मौका होगा. वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह को चुना जा सकता है.

Champions Trophy 2025 के लिए भारत का संभावित 15 सदस्यीय दल: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी/अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज. 

यहा भी पढ़े:जसप्रीत बुमराह बने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के उपकप्तान, तो कप्तानी के लिए गंभीर के पास इस खिलाड़ी का गया नाम

Ajit Agarkar team india Champions trophy 2025 indian cricket team