जसप्रीत बुमराह बने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के उपकप्तान, तो कप्तानी के लिए गंभीर के पास इस खिलाड़ी का गया नाम
Published - 09 Jan 2025, 06:44 AM
 
                          Table of Contents
Jasprit Bumrah: पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर दुबई में खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुमराह पर्थ और सिडनी में टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
सफेद जर्सी में शानदार कप्तानी का परिचय दे चुके जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान बनाया जा सकता है तो कप्तानी के लिए गंभीर के पास इस खिलाड़ी के नाम का सुझाव दिया गया है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि मेगा इवेंट में भारत की कप्तानी यही खिलाड़ी करते दिखाई देगा।
बुमराह बनेंगे उपकप्तान!
भारतीय टीम के अहम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी से भी सभी को काफी प्रभावित किया था। बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 शिकार किए थे। इस दौरान उनका औसत 13.06 का था। बुमराह की कप्तानी में भारत इस सीरीज में एकमात्र टेस्ट जीतने में सफल रहा था।
अब बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। इससे पहले बुमराह टेस्ट और टी20आई में भारत की अगुवाई कर चुके हैं। 31 वर्षीय इस स्टार गेंदबाज को भारत के अगले कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है। इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जस्सी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट में उपकप्तानी की कमान सौंपी जा सकती है।
रोहित पर गंभीर फिर कप्तानी के तौर पर कर सकते हैं भरोसा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपा जा सकता है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20आई वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने खिताब जीता था।
इस बार भी कप्तान रोहित शर्मा ही थे। उनके नेतृत्व में भारत ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से पटखनी थी। आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वाइस कैप्टेंसी की भूमिका उनके साथ अदा करते हुए नजर आ सकते हैं।
कप्तानी में रोहित के आंकड़े
पूर्व कप्तान विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद फरवरी 2022 को रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया गया था। रोहित शर्मा ने साल 2017 में विराट कोहली के अनुपस्थिति में वनडे टीम की कमान संभाली थी। लेकिन 2022 के बाद वह टीम के नियमित कप्तान चुने गए।
वह भारत के लिए 48 वनडे मैचों में टीम की कमान संभाल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 34 मुकाबले जीते हैं तो 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान एक मैच ड्रॉ रहा तो एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका। रोहित की कप्तानी में भारत ने 70.83 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं। कप्तानी में शानदार आंकड़े होने के बाद बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा को बिना किसी झिझक के टीम की कप्तानी सौंप सकती हैं।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,4,4,4..... रणजी ट्रॉफी में केएल राहुल का धमाल, अकेले दम पर ठोके 337 रन, गेंदबाजों को किया पस्त
ये भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, टीम से अलग होने का किया फैसला
ऑथर के बारे में
 
                      क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर
 
    
    
    
    
    
    
    
    
   