बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, टीम से अलग होने का किया फैसला

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। तीन साल बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज खेल रहे किंग कोहली से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli (

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। तीन साल बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज खेल रहे किंग कोहली से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह नौ पारियों में से केवल एक में ही शतक बना सके। वहीं, अब इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया से अलग होने का फैसला लेकर बड़ा कदम उठाया है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा….

विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम 

Virat Kohli Aus

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर बल्लेबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शानदार शुरुआत की। पर्थ में शतक बनाकर उन्होंने फॉर्म में होने के संकेत दिए। लेकिन इसके बाद वह अपनी लय खो बैठे और लगातार फ्लॉप बल्लेबाजी कर प्रशंसकों को निराश किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की धुरी माने जाने वाले इस बल्लेबाज ने पांच मैचों की नौ पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए। इस फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से विराट कोहली को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।  

आएंगे इस सीरीज में खेलते हुए नजर 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। हालांकि, वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेंगे। वह 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। 20 जून से इस टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड दौरा करेंगे। यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र में भारत की पहली टेस्ट श्रृंखला है।

पूर्व खिलाड़ी ने दी थी सलाह 

भारत के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवा देने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को सलाह दी थी कि उन्हें काउंटी क्रिकेट में खेलना चाहिए। उन्होंने कहा था कि

“इंग्लैंड में विराट कोहली के लिए अगली सीरीज आसान नहीं होगी, यह वैसे ही होगी. ऑफ स्टंप के बाहर स्विंग होती गेंदें होंगी. लेकिन अगर रोहित और विराट दोनों जारी रखने का इरादा रखते हैं और सिलेक्टर्स उन्हें बैक करना चाहते हैं, तो मैं उन दोनों को काउंटी क्रिकेट खेलते देखना चाहूंगा और उन लोगों को समझाऊंगा जो बड़ा फैसला लेंगे कि क्या वे तैयार हैं. संन्यास लेना व्यक्ति पर निर्भर है जबकि लोगों को बाहर करना चयनकर्ताओं पर है।”

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी 16 सदस्यीय टीम इंडिया, राहुल-अय्यर की वापसी

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज का हिस्सा बनेंगे रोहित-कोहली समेत ये 15 खिलाड़ी, सूर्या-सैमसन की वापसी तय

team india border gavaskar trohpy 2024-25 ind vs aus Virat Kohli