चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इन 6 बल्लेबाजों के नाम पर लगी मुहर, बैकअप में जाएंगे यशस्वी, तो हार्दिक को लेकर आई बुरी खबर

फरवरी में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का चयन करने के लिए भारतीय चयनकर्ताओं को काफी माथापच्ची करनी होगी। 12 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम का ऐलान कर देगा।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Champions Trophy 2025

फरवरी में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का चयन करने के लिए भारतीय चयनकर्ताओं को काफी माथापच्ची करनी होगी। 12 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम का ऐलान कर देगा। लेकिन इससे पहले फैंस के मन में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत तमाम सीनियर खिलाड़ियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस कड़ी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम पर एक मीडिया रिपोर्ट में बड़ा अपडेट आया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए यशस्वी जायसवाल की होगी टीम में एंट्री 

Yashasvi Jaiswal

बीसीसीआई ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आईसीसी के आदेश के अनुसार बीसीसीआई को 12 जनवरी को टीम की घोषणा करनी होगी। लेकिन इससे पहले भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ा अपडेट मिला है।

एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल करना चाहती है। हालांकि, उनका चयन बतौर बैकअप ओपनर किया जाएगा। अगर शुभमन गिल या रोहित शर्मा किसी कारण से उपलब्ध नहीं होते हैं तो यशस्वी जायसवाल प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लेंगे।

हार्दिक पंड्या को लगेगा तगड़ा झटका 

जून 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया के उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में जसप्रीत बुमराह यह भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, उनका प्लेइंग इलेवन में चुना जाना तय है। इसके अलावा ऋषभ पंत और संजू सैमसन का भी टीम में चयन होगा।

इन दोनों को टीम में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जगह दी जाएगी। केएल राहुल विकेटकीपिंग के लिए टीम की पहली पसंद हैं। हाल ही में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। 

ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर 

अगर बात की जाए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर की तो ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल उतरेंगे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को भेजा जाएगा। जबकि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर धमाल मचा सकते हैं। विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में दो शतक की बदौलत 325 की औसत से 325 रन बनाकर उन्होंने दर्शकों और चयनकर्ताओं को प्रभावित किया, जिसके बाद उनकी पांच महीनों के बाद टीम में वापसी होने जा रही है। 

ऐसी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन को BCCI ने फिर बनाया बलि का बकरा, लगातार शतक जड़ने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर, गंभीर के चेले को मौका

यह भी पढ़ें: साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने वाले भारतीय खिलाड़ी, जानिए अब कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं?

Champions trophy 2025 shreyas iyer Rohit Sharma hardik pandya team india