चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से Mohammed Siraj की हो सकती है छुट्टी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में अग्नी परीक्षा होगी. इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. भारत को इस टूर्नामेंट में जीते बिना 1 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन, ट्रॉफी का सूखा खत्म नहीं हुआ है.
ऐसे में रोहित शर्मा संन्यास लेने से पहले भारत को इस साल टी20 विश्व कप 2024 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाना चाहेंगे. लेकिन, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को ड्रॉप किया जा सकता है. क्योंकि, उन्होने व्हाइट बॉल क्रिकेट में एशिया कप 2023 के बाद से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. वहीं पिछले साल कुल 3 मैच खेले और 3 विकेट ही अपने खाते में जोड़ सके.
इस युवा तेज गेंदबाज को मिल सकता है रिप्लेस करने का मौका
भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. उससे पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में भारी परिवर्तन देखने को मिल सकता है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को चुना जा सकता है. बल्लेबाजी में तिलक वर्मा और रियान पराग का नाम रेस में काफी आगे चल रहा है. जबकि गेंदबाजी में रफ्तार के जादूगर मयंक यादव (Mayank Yadav) को चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह चुना जा सकता है.उन्होंने आईपीएल में अपनी रफ्तार की वजह से काफी सुर्खिया बटोरी थी. इस 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी को इस साल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की और 3 मैचों में 4 विकेट लेने में सफल रहे.
मयंक 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंक चुके हैं गेंद