चैंपियंस ट्रॉफी से मोहम्मद सिराज ड्रॉप! मोहम्मद शमी नहीं ये युवा तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस, 155kmph से करता है बॉल

Published - 08 Jan 2025, 11:39 AM

चैंपियंस ट्रॉफी से मोहम्मद सिराज ड्रॉप! मोहम्मद शमी नहीं ये युवा तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस, 155kmph...
चैंपियंस ट्रॉफी से मोहम्मद सिराज ड्रॉप! मोहम्मद शमी नहीं ये युवा तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस, 155kmph से करता है बॉल Photograph: ( Google Image )
Mohammed Siraj: चैंपियंस ट्रॉफी की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. मेजबान पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 19 फरवरी को खेलगी. जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. लेकिन, उससे पहले एक खबर निकलकर सामने आ रही है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ड्रॉप किया जा सकता है. जबकि उनकी जगह नए नवेले युव तेज गेंदबाज को पहली बार ICC इवेंट में चुना जा सकता है जो 155 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ा सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से Mohammed Siraj की हो सकती है छुट्टी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से Mohammed Siraj की हो सकती है छुट्टी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से Mohammed Siraj की हो सकती है छुट्टी Photograph: ( Google Image )

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में अग्नी परीक्षा होगी. इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. भारत को इस टूर्नामेंट में जीते बिना 1 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन, ट्रॉफी का सूखा खत्म नहीं हुआ है.

ऐसे में रोहित शर्मा संन्यास लेने से पहले भारत को इस साल टी20 विश्व कप 2024 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाना चाहेंगे. लेकिन, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को ड्रॉप किया जा सकता है. क्योंकि, उन्होने व्हाइट बॉल क्रिकेट में एशिया कप 2023 के बाद से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. वहीं पिछले साल कुल 3 मैच खेले और 3 विकेट ही अपने खाते में जोड़ सके.

इस युवा तेज गेंदबाज को मिल सकता है रिप्लेस करने का मौका

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. उससे पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में भारी परिवर्तन देखने को मिल सकता है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को चुना जा सकता है. बल्लेबाजी में तिलक वर्मा और रियान पराग का नाम रेस में काफी आगे चल रहा है. जबकि गेंदबाजी में रफ्तार के जादूगर मयंक यादव (Mayank Yadav) को चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह चुना जा सकता है.

मयंक 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंक चुके हैं गेंद

मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल में काफी प्रभावित किया है. उन्होंने रफ्तार के मामले में उमरान मलिक को पीछे छोड़ दिया. मयंक पिछले साल आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा थे. उन्होंने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंककर इतिहास रच दिया था. उनकी यह गेंदृ सीज़न की सबसे तेज़ गेंद में शुमार हुई थी,

Tagged:

Champions trophy 2025 Mohammed Siraj Myank Yadav Mohammed Shami
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.