इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में हुई मोहम्मद शमी की वापसी, तो इस खूंखार गेंदबाज को अगरकर ने दिखाया बाहर का रास्ता
Published - 09 Jan 2025, 05:19 AM

Table of Contents
Mohammed Shami: भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करने के लिए बेताब बैठे हैं। साल 2023 के बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी पहले एंकल की सर्जरी और उसके बाद घुटने की सुजन के चलते टीम से बाहर चल रहे थे।
घरेलू टूर्नामेंट में शमी एक दम फिट दिखाई दे रहे हैं तो वह विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 8-8 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं। इससे पहले वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी बंगाल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। शमी (Mohammed Shami) की वापसी के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच अजीत अगरकर इस स्टार गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखा सकता है।
इस खिलाड़ी को किया जा सकता है बाहर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज 2025 से आराम दिया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया में बुमराह ने पूरी सीरीज में 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी। इसके बाद सिडनी टेस्ट के दौरान उनको पीठ में खिंचाव की समस्या से जुझना पड़ा था। वह सिडनी की पहली पारी में 10 ओवर की गेंदबाजी करने में सफल रहे थे तो दूसरी पारी में वह एक भी गेंद नहीं फेंकी थी।
बीसीसीआई टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूरी तरह फिट रखना चाहती हैं, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू हो रही टी20आई सीरीज और 6 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। टीम प्रबंधन बुमराह की फिटनेस को लेकर किसी भी तरह का कोई रिस्क उठाना नहीं चाहता है इस वजह से उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है।
शमी की हो सकती है वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की 2023 के बाद टीम में वापसी संभव हैं। इस धाकड़ गेंदबाज ने भारत के लिए अंतिम मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध फाइनल खेला था। इसके बाद से ही वह टीम में बाहर चल रहे हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शमी (Mohammed Shami) बडौदा में खेले जाने वाले क्वार्टरफाइनल में बंगाल की ओर से खेलते दिखाई देंगे।
इस नॉकआउट मुकाबले में भारतीय चयन समिति उनके प्रदर्शन पर बारीकी से आकलन करेंगे। वहीं, शमी की वापसी के लिए एनसीए की मंजूरी अनिवार्य रहेगी। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि शमी (Mohammed Shami) अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वह इस सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं और वह पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भाग ले सकते हैं, लेकिन अभी एनसीए की ओर से शमी की फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
शमी का हालिया प्रदर्शन
सर्जरी और घुटने की सुजन से जूझने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बंगाल की तरफ से रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी, जिसमें उन्होंने 40 से अधिक ओवर फेंके थे। इसके बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए सभी 9 मुकाबले भी खेलते दिखाई दिए थे। इसके बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी में दो मुकाबलों में 16 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं।
वहीं, उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान 42 रन की नाबाद पारी भी खेली थी। शमी (Mohammed Shami) अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पूरी तरह से फिट होते हैं तो उनका यह टूर्नामेंट खेलना पूरी तरह से तय माना जा रहा है। हालांकि, उनके चयन का निर्णय पूरी तरह से कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निर्भर करेगा।
Tagged:
team india Mohammed Shami jasprit bumrah Ind vs Eng