इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज का हिस्सा बनेंगे रोहित-कोहली समेत ये 15 खिलाड़ी, सूर्या-सैमसन की वापसी तय

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को घर में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 6 फरवरी से खेली शुरू होगी। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 team India , india vs england, ind vs eng , team india

IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को घर में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 6 फरवरी से खेली शुरू होगी। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। ऐसे में मेगा इवेंट से पहले यह भारत की आखिरी सीरीज है, जिसे टीम इंडिया अपने मेगा इवेंट की तैयारी के तौर पर देखेगी। साथ ही बीसीसीआई इंग्लिश टीम के खिलाफ लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, जिन्हें आईसीसी इवेंट में चुना जाएगा। ताकि उनकी तैयारी पुख्ता हो। ऐसे में इंग्लिश टीम के खिलाफ किस तरह की संभावित टीम हो सकती है। आइए जानते हैं...

IND vs ENG रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की कप्तानी करेंगे

rohit sharma (28)

पूरी संभावना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs ENG) में सभी खिलाड़ी खेलेंगे। लेकिन जसप्रीत बुमराह को आराम मिल सकता है। बीसीसीआई वर्कलोड मैनेज करने के चलते उन्हें यह अधिकार दे सकता है। बुमराह को छोड़कर सभी खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलते नजर आएंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की वापसी होने वाली है। इस दौरान रोहित शर्मा कप्तानी करने वाले हैं। क्योंकि वह चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी करने वाले हैं।

सूर्या और संजू को मिल सकता है मौका

बात अगर अन्य खिलाड़ियों (IND vs ENG)की करें तो शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल और मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। इन खिलाड़ियों की जगह लगभग तय है, जिन्हें मौका मिल सकता है। सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिल सकता है। उनके अलावा संजू सैमसन का भी चयन हो सकता है। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (चैंपियंस ट्रॉफी 2025) के लिए टीम इंडिया में चुना जाएगा। क्योंकि भारतीय कोच फिलहाल नए खिलाड़ियों को आजमाना नहीं चाहते हैं। यही वजह है कि संजू और सूर्या को मौका मिल सकता है।

 IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव।

ये भी पढ़िए: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पूरी तरह पक्की है इन 12 भारतीय खिलाड़ियों की जगह! बाकी 3 के लिए 7 नामों पर चल रही है चर्चा

team india Ind vs Eng Suryakumar Yadav Sanju Samson