चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पूरी तरह पक्की है इन 12 भारतीय खिलाड़ियों की जगह! बाकी 3 के लिए 7 नामों पर चल रही है चर्चा
Published - 08 Jan 2025, 09:09 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने 19 फरवरी से हाइब्रिड मॉडल के तहत शुरू होगी। इस ICC टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई करेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए सभी 8 टीमों को 12 जनवरी की डेडलाइन तक अपने दल का ऐलान करना है। भारत ने भी अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि 12 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है।
वैसे, यह लगभग तय हो चुका है कि भारत की टीम में किसे मौका मिलने वाला है। करीब 12 खिलाड़ी तय हैं, जो मेगा इवेंट के लिए जगह बनाते दिख रहे हैं। लेकिन बाकी तीन जगहों को लेकर असमंजस की स्थिति है। इन जगहों के लिए 7 खिलाड़ियों के बीच जंग है। अब सबसे पहले जान लेते हैं कि ये तीन जगह कौन सी है।
Champions Trophy 2025 के लिए ये 12 खिलाड़ी तय
सबसे पहले आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए कौन से खिलाड़ी लगभग तय हैं, जिनका चयन होगा। इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी (अगर वह फिट हैं), यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं।
यह खिलाड़ी लगभग तय हो चुके है, जो हर हाल में नीली जर्सी में नजर आएगा। साथ ही इन प्लेयर क जगह भी तय है। यह कहा खेलने वाले है। बाकी तीन खाली मिडल ऑर्डर, लोवर मिडल ऑर्डर और चौथा गेंदबाज की। इन तीन पोजीशन के लिए 7 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला है।
3 के लिए 7 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला
मालूम हो कि श्रेयस अय्यर ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने मिडिल ऑर्डर में अपने बल्ले से अच्छा खेल दिखाया है। यही कारण है कि उन्होंने एक भरोसेमंद बल्लेबाज के तौर पर जगह बनाई है। लेकिन वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, इसलिए उनका चयन अभी तय नहीं है।
यही कारण है कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर (Champions Trophy 2025) अय्यर और तिलक वर्मा के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। इनके अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के लिए करीब 4 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला है जो फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।
नीतीश रेड्डी, अर्शदीप से लेकर ये खिलाड़ी रेस में शामिल
नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, रियान पराग और शिवम दुबे के बीच जंग है। इन चारों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए इनमें से किस खिलाड़ी को फिनिशर के तौर पर मौका दिया जाता है। साथ ही चौथे गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच मुकाबला होने वाला है। क्योंकि भारत की टीम में पहले से ही तीन गेंदबाज तय हैं। लेकिन चौथे गेंदबाज के तौर पर कृष्णा और अर्शदीप के बीच मुकाबला है। इस तरह कुल 3 पदों के लिए 7 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला है।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,4,4,4,4... धोनी के लाडले का धमाका, रणजी में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ठोके 321 रन
Tagged:
team india Champions trophy 2025 shreyas iyer