6,6,6,6,6,4,4,4..... रणजी ट्रॉफी में केएल राहुल का धमाल, अकेले दम पर ठोके 337 रन, गेंदबाजों को किया पस्त

Published - 09 Jan 2025, 06:17 AM

KL Rahul Ranji Match 2015

KL Rahul: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इस धाकड़ बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत के लिए कई उपयोगी पारियों से अपना योगदान दिया था। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल काफी शानदार लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन वह विवादित तरीके से आउट हो गए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर शानदार लय प्राप्त की और इस बार 77 रन की बेहतरीन पारी खेली। केएल राहुल (KL Rahul) ने इस दौरे पर 10 पारियां खेली थीं जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक की मदद से 276 रन बनाए थे। लंबी पारियां खेलने वाले केएल रणजी ट्रॉफी में भी धमाल मचा चुके हैं। उन्होंने अकेले दम पर ही गेंदबाजों को पस्त करते हुए 337 रन ठोक दिए थे।

केएल ने खेली 337 रन की शानदार पारी

भारत के लिए कई उपयोगी पारियां खेल चुके केएल राहुल (KL Rahul) घरेलू क्रिकेट कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने नवंबर 2010 में कर्नाटक के लिए प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था तो वहीं साल 2015 में इस धाकड़ बल्लेबाज ने उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए तिहरा शतक ठोक दिया। बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे केएल (KL Rahul) ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 448 गेंदों का सामना किया।

इस दौरान उनके बल्ले से 47 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े थे। केएल (KL Rahul) ने आउट होने से पहले 337 रन बनाए थे। केएल के इस दमदार प्रदर्शन के दम पर कर्नाटक ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 719 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी घोषित कर दी थी।

केएल ने की 671 मिनट बल्लेबाजी

केएल राहुल (KL Rahul) की 337 रन की पारी में धैर्य, पूर्ण समर्पण और आक्रामकता की झलक दिखाई दी। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार, लेग स्पिनर अमित मिश्रा, कुलदीप यादव जैसे सितारों से सजी उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाफ केएल (KL Rahul) ने 671 मिनट तक मैदान पर बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स खेले। केएल ने इस लंबी पारी के दौरान 448 गेंदे खेली थीं, जिसमें उन्होंने 47 चौके और 4 छक्के मारे। केएल ने 75.22 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी।

पहली पारी में तिहरा शतक ठोकने वाले केएल ने दूसरी पारी में महज 33 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके निकले थे। केएल (KL Rahul) की 337 रन की पारी को आज भी उनके फैंस याद करते हैं। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है। हालांकि, यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था लेकिन दोनों पारियों में केएल की बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं केएल

केएल राहुल (KL Rahul) ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से वह अब तक भारत के लिए 50 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 33.57 की औसत से 3257 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 8 शतक और 17 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। टेस्ट के अलावा केएल नीली जर्सी में 77 वनडे मैचों का हिस्सा भी रहे हैं, जिसमें इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 49.15 की जबरदस्त औसत के साथ 2851 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 7 शतक और 18 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। केएल को भारत के लिए 72 टी20आई मुकाबले भी खेलने का मौका मिला है, जिसमें इस धुरंधर ने दो शतक और 22 अर्धशतक और 37.75 की औसत के साथ 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 139.12 का है।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में हुई मोहम्मद शमी की वापसी, तो इस खूंखार गेंदबाज को अगरकर ने दिखाया बाहर का रास्ता

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इन 6 बल्लेबाजों के नाम पर लगी मुहर, बैकअप में जाएंगे यशस्वी, तो हार्दिक को लेकर आई बुरी खबर

Tagged:

kl rahul KL Rahul Latest news KL Rahul 337
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.