चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम को बड़ा झटका, 38 साल के दिग्गज ने आखिरकार किया संन्यास का ऐलान, रूला गए फैंस
By Rubin Ahmad
Published - 09 Jan 2025, 08:00 AM

चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. फैंस इस आईसीसी टूर्नामेंट का बड़ा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, एक दिग्गज खिलाड़ी ठीक 40 दिन पहले संन्यास लेकर अपने चाहने वाले और समर्थकों का दिल तोड़ दिया है. अब यह विस्फोटक बल्लेबाज कभी टीम की जर्सी में नजर नहीं आएंगा. यह स्टार बल्लेबाज साल 2015 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में नाबाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 237* रन बनाने का करिश्मा कर चुका हैं. शायद! ही फैंस कभी इस खिलाड़ी यादगार पारियों को भुलाए पाए. आइए विस्तार से जान लेते हैं उस प्लेयर के बारे में....
Champions Trophy 2025 से पहले इस दिग्गज ने लिया संन्यास
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/09/1B9MXZitiij3UHTwRAr8.png)
चैपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले संन्यास का सिलसिला जारी है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दौरान 500 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौका दिया था. वहीं चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले एक ओर कीवी खिलाड़ी ने बड़ा झटका अपने फैंस को दे दिया है. न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने अधिकारिक रूप से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. अब वह कभी न्यूजीलैंड की जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
धोनी को फाइनल में रन आउट कर बटोरी थी खूब सुर्खियां
मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) को भारत में एक विलेन के रूप में देखा जाता है. क्योंकि, भारत को साल 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जिसमें मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) का अहम योगदान रहा उन्होंने जबरदस्त थ्रो कर धोनी को रन आउट कर दिया था. जहां से भारत जीता हुए मैच हार गया. मार्टिन गुप्टिल ने इस रन आउट के बाद काफी सुर्खिया बटोरी थी.
Martin Guptill के 14 सालों के करियर पर लगा पूर्ण विराम
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनका 14 सालों का सफर 9 जनवरी, साल 2025 में समाप्त हो चुका है. मार्टिन ने साल 2009 में डेब्यू किया था. जबकि आखिरी मुकाबला साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. बता दें कि 38 वर्षीय मार्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए 47 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 29 की औसत से 2586 रन बनाए हैं.
इस दौरान उनरे बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशत देखने को मिले. वहीं 198 वनडे मैचों में 7376 रन बनाए हैं. जिसमें 18 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है. वहीं टी20 में 120 मैचों में अपनी सेवाए दी है.जिसमें गुप्टिल ने 2 शतक और 20 अर्धशतक की मदद से 3531 रन अपने खाते में जोड़े
Tagged:
Champions trophy 2025 Martin Guptill New Zealand cricket team