Rishabh Pant: आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. इस टूर्नामेंट के शुरु होने में 40 दिन का समय बचा है. भारतीय टीम इस टूर के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. भारत को अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करनी है. वहीं 12 जनवरी तक टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड की तस्वीर साफ हो जाएगी कि किन प्लेयर्स को चुना जाता है. लेकिन, स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी खबर यह कि उन्हें ड्रॉप किया जाएगा. उनकी जगह विकेटकीपिंग के रूप में यह खिलाड़ी पहली पसंद बना हुआ है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
Rishabh Pant की नहीं बन पाएगी जगह!
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली है. जबकि भारत अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल यानी दुबई में खेलेगा. टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलेगी. लेकिन, उससे पहले भारत की प्लेइंग-11 पर सभी निगाहें टिकी हुई हैं. रोहित शर्मा अपनी एकादश में किन भरोसेमंद खिलाड़ियों को शामिल करते हैं.
मीडिया की माने तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ड्रॉप हो सकते हैं. स्क्वाड से नहीं बल्कि प्लेइंग इलेवन से. क्योंकि, उन्हें बैकअप कीपर के तौर पर शामिल किया जा सकता है. जबकि केएल राहुल को विकेटकीपिंग करने को मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो पंत के फैंस उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बैटिंग करते हुए नहीं देख पाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल कर सकते हैं कीपिंग
केएल राहुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां खेली. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है. उन्हें इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग भी करते हुए देखा जा सकता है. उन्हें पहली पसंद माना जा रहा है. वनडे प्रारूप में उनके आकंड़े साल कमाल के हैं. केएल राहुल ने 49.15 की औसत से रन बनाए हैं. बता दें कि वह 47 मुकाबलों में बतौर कीपर खेल चुके हैं. इस दौरान केएल राहुल ने 66 डिसमिसल्स, 61 कैच और 5 स्टंप किए हैं. अगर, केएल राहुल को कीपिंग की जिम्मेजारी सौंपी जाती है तो उनके आकंड़े बुरे नहीं हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़े: तिलक वर्मा की तूफानी पारी, 14 चौके, 10 छक्के, 67 गेंदों पर 151 रन, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में मचाया तहलका