चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से KL Rahul हुए बाहर! इस वजह से सेलेक्टर्स 15 सदस्यीय दल में शामिल करने को नहीं हैं राजी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 19 जनवरी से शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलेगी. उससे पहले मुख्य चयनकर्ता ने KL Rahul को बाहर 15 सदस्यीय स्क्वाड फाइनल कर लिया है...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KL Rahul CT

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से KL Rahul हुए बाहर! इस वजह से सेलेक्टर्स 15 सदस्यीय दल में शामिल करने को नहीं हैं राजी Photograph: (Google Image)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ऑस्ट्रेलिया में BGT 2025 का हिस्सा थे. उनके बल्ले से एक 84 रनों की पारी देखने को मिली थी. उसके अलावा 6 पारियों में फ्लॉप साबित हुए. उनके इस प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं. चयनकर्ता उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. उनकी जगह अजीत अगरकर ने ऐसे बल्लेबाज को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं जो भारत को अपने दम पर चैंपियन बनाने के माद्दा रखता है.आइए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के संभावित 15 सदस्यीय दल पर एक नजर डाल लेते हैं.....

KL Rahul को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिलेगी जगह? 

KL Rahul को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिलेगी जगह?
KL Rahul को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिलेगी जगह? Photograph: ( Google Image )

 चैपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को टीम इंडिया का ऐलान करना है. आईीसीसी ने 12 तारिख लास्ट डेडलाइन रखी है. उससे पहले 15 सदस्यीय टीम के नाम सामने आ सकते हैं. लेकिन स्क्वाड से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि केएल राहुल (KL Rahul) को ड्रॉप किया जा सकता है. क्योंकि, उनकी स्क्वाड में जगह नहीं बन रही है. विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत पहली पंसद है, ऐसे में बिना विकेटकीपर के उनका चयन होना मुश्किल लग रहा है.

केएल राहुल को अपनी इन कमियों पर करना होगा काम 

केएल राहुल (KL Rahul) एक बेहतरीन बल्लेबाज है. उनके पास कमाल की तकनीक है. कई तरह के शॉट्स खेलकर सामने वाली टीम के गेंदबाज को मुश्किल में डाल देते हैं. लेकिन, पिछले कुछ सालों से वह आउट फार्म दिख रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेश में उनका बल्ला नहीं चला. वहीं घर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई खास कमाल नहीं कर पाए. सबसे पहले  उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपनी फॉर्म को तलाशना होगा, वहीं उन पर धीमी पारी और स्लॉ स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने के आरोप लग चुके हैं. ऐसे में उन्हें अपनी इन कमियों को दूर करना होगा. नहीं वह हर बार टीम से ड्रॉप कर दिए जाएंगे. उन्हें पिछले  साल टी20 विश्व कप में भी नहीं चुना गया था.

बैकअप कीपर के तौर पर संजू को मिल सकती है जगह

चैंपिंयस ट्रॉफी में ऋषभ पंत टीम इंडिया के प्रोपर विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे, जबकि बैकअप कीपर के तौर पर संजू सैमसन को चुना जा सकता है.  उन्होंने अपने खेल को परिस्थितियों के अनुसार ढाला है. पिछले साल उन्हें वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था. जिसमें उनके बल्ले से 108 रनों की पारी देखने को मिली थी.जबकि टी20 में नाबाद 109 रन बनाए थे. ऐसे में खराब फॉर्म का सामना कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) की जगह संजू सैमसन को चुना जा सकता है.  

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय दल: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी/अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़े: VIDEO: BGT सीरीज में फ्लॉप रहे विराट कोहली, तो पत्नी अनुष्का-बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज जी के पास, मिला ऐसा ज्ञान

Champions trophy 2025 kl rahul bcci