![after flop in BGT series Virat Kohli he reached Premanand Maharaj ji with his wife Anushka and children video went viral](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/10/1QmcKVsEzwh0RcSArLR2.png)
Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने दोनों बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शक करने पहुंचे। कोहली और अनुष्का के साथ उनके दोनों बच्चे अकाय और वामिका भी उनके साथ थे। इस दौरान अनुष्का शर्मा ने प्रेमानंद महाराज से कुछ सवाल भी पूछे। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा था, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। कोहली पूरी सीरीज में बुरी तरह से फेल रहे।
प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे कोहली
सिडनी टेस्ट समाप्त होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कोहली पूरे परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया से लंदन के लिए उड़ाने भरेंगे, लेकिन भारत आकर उन्होंने सभी को चकित कर दिया था। प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा ने कहा कि जब वह आखिरी बार यहां पर आए थे तब उनके मन में काफी सवाल थे, लेकिन वहां पर मौजूद सभी लोग उनके मन में सवाल से मिलते-जुलते प्रश्न पूछ रहे थे। दोबारा जब हम यहां आने की बात कर रहे थे तब मैं मन ही मन आपसे (प्रेमानंद महाराज जी) बात कर रही थी। अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि आप बस मुझे प्रेम भक्ति दे दीजिए।
Virat Kohli, Anushka Sharma & their children at Shri Premanand Ji Maharaj ♥️
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 10, 2025
- Video of the Day...!!!! pic.twitter.com/rHut3isM35
2023 में भी गए थे कोहली
प्रेमानंद महाराज के दरबार में विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पूरे परिवार के साथ दूसरी बार गए हैं। इससे पहले वह साल 2023 में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करने पहुंचे थे। जहां पर इस दंपति जोड़े ने मिलकर महाराज जी का आशीर्वाद लिया था। मुलाकात के बाद कोहली ने श्रीलंका में सीरीज खेली थी, जहां पर उनके बल्ले से दो शतक निकले थे। विराट कोहली के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा था। वनडे में कोहली ने उस समय कुल 27 मैचों की 24 पारियों में 72.47 की जबरदस्त औसत के साथ कुल 1377 रन बनाए थे, जिसमें 6 शतक और 8 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली करेंगे कमाल!
2023 के बाद कोहली (Virat Kohli) के लिए साल 2024 बल्ले से उतना खास नहीं रहा था, जिसकी वह खुद से उम्मीद करते हैं। ऐसे में वह 2025 की शुरुआत में एक बार भी प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि विराट कोहली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कई बेहतरीन पारियां खेल सकते हैं। दरअसल, कोहली ने 2023 में प्रेमानंद महाराज के बाद 6 शतक जड़े थे, तो वहीं, एक बार फिर वह टूर्नामेंट से पहले दर्शन करने पहुंचे हैं। ऐसे में कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में कोहराम मचा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो 2013 के बाद भारतीय टीम एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत सकती है।
ऑस्ट्रेलिया में फेल रहे थे कोहली
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन जड़ने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) बाकी के मुकाबलों में संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद उनके टेस्ट में भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे। कयास लगाए जा रहे थे कि यह कोहली का आखिरी टेस्ट हो सकता है, लेकिन सिडनी टेस्ट में विफल होने के बावजूद उन्होंने संन्यास की घोषणा नहीं की, जिससे इस बात की पुष्टि हो गई कि विराट कोहली आगे भी लाल गेंद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, कप्तान का हुआ बुरा हाल, अब एक भी मैच जीतना हुआ मुश्किल
ये भी पढ़ें- 2025 इन 3 खिलाड़ियों के साबित होगा अनलकी, ना चाहते हुए भी टीम इंडिया से मजबूरन संन्यास लेकर करियर को कहना होगा अलविदा