भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बैक टू बैक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं अब भारत को साउथ अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे हिटमैन को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह विराट कोहली के चहेते शुभमन गिल को वनडे सीरीज के लिए कप्तान चुना जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाल लेते हैं.
अफ्रीका के खिलाफ Rohit Sharma को मिल सकता है आराम
साउथ अफ्रीका को फ्यूचर टूर प्लान यानी FTP के मुताबिक इस साल भारतीय दौरे पर आना है. जहां साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत साल के अंत नवंबर-दिसंबर में हो सकती है. जिसका शेड्यूल बीसीसीआई और अफ्रीकाई बोर्ड के द्वारा रिलीज कर दिया जाएगा.
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबित इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया जा सकता है. क्योंकि, वह पूरी तरह से अपनी लय में नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें रेस्ट दे सकते हैं. ताकि वह तरोजाता होकर मैदान पर वापसी कर सकें.
शुभमन गिल को अफ्रीका के खिलाफ मिल सकती है कप्तानी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉप किया जाता है तो कप्तान के रूप में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को चुना जा सकता है. गिल टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से परिपक्व हैं. उन्हें बीसीसीआई ने इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी थी.
जिसमें भारत को जीत मिली थी. वहीं ऐसे में शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी मिलने पर इस रोल के बड़ी आसानी से निभा सकते हैं. गिल की कप्तामी में विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जा सकता है, अगर गिल इस सीरीज के दौरान उन्हें कहीं किसी भी तरह के सलाह की जरूरत पड़ती है तो वह इन सीनियर खिलाड़ियों की मदद ले सकते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 भारतीय दल: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रियान पराग, नितीश रेड्डी, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मयंक यादव, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6,6..... रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत का बवंडर, चंद गेंदों में ठोके 308 रन, गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने