6,6,6,6,6,6,6,6..... रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत का बवंडर, चंद गेंदों में ठोके 308 रन, गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रणजी ट्रॉफी में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 308 रन की आतिशी पारी खेली। पंत की आतिशी पारी ने गेंदबाजों के पसीने तक छुड़ा दिए।

author-image
CA Hindi Author
New Update
6,6,6,6,6,6,6,6 Rishabh Pant's whirlwind in Ranji Trophy scored 308 runs in few balls made the bowlers sweat

Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में धुआंधार बल्लेबाजी ने एक समय पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे। विस्फोटक शैली से बल्लेबाजी करने वाले पंत (Rishabh Pant) ने दूसरी पारी में न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की जमकर धुनाई की बल्कि वर्ल्ड क्लास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंदों को भी जमकर सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया।

उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के मुरीद न सिर्फ भारतीय दर्शक बल्कि ऑस्ट्रेलियन भी फैंस हो गए थे। न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बल्कि रणजी ट्रॉफी में भी पंत का यह अवतार देखने को मिल चुका है। पंत के बवंडर के सामने विरोधी गेंदबाज छिपने का ठिकाना ढूंढते नजर आए। पंत ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 308 रन ठोक दिए थे।

महाराष्ट्र के गेंदबाजों की कुटाई कर पंत ने रचा इतिहास

Pant Batting

13 अक्तूबर 2016 को वानखेड़े में महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला खेला गया था। इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान स्वप्निल गुगाले (नाबाद 351 रन) और अंकित बावने (नाबाद 258 रन) ने धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 635 रन (पारी घोषित) तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ 594 रन की अटूट साझेदारी की।

इसके जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहद निराशाजनकर रही थी, लेकिन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत (Rishabh Pant) को इस मुकाबले में कुछ ही मंजूर था। एक छोर से दिल्ली के विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर से पंत अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। पंत ने महाराष्ट्र के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए 308 रन की विशाल पारी खेली। जो दिल्ली शुरुआत में महाराष्ट्र से पिछड़ी दिखाई दे रही थी उन्होंने पंत की 308 रन की पारी की बदौलत 590 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

पंत ने मारे 42 चौके

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इस अद्भुत 308 रन की पारी में उन्होंने 326 गेंदों का सामना किया था। इस दौरान पंत ने अपने बल्ले से 42 चौके मारे थे, तो वहीं, 9 आतिशी छक्के भी उनकी इस पारी में शामिल रहे। पंत ने महाराष्ट्र के गेंदबाजों की कूटाई 94.47 के स्ट्राइक रेट से की। पंत ने इस विशाल पारी को खेलने के लिए 468 मिनट समय क्रीज पर बिताए थे।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की धांसू बल्लेबाजी की बदौलत ही दिल्ली इस मुकाबले को बचाने में सफल रही थी। यह हाई स्कोरिंग मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था लेकिन पंत की इस आतिशी पारी को उनके फैंस आज भी याद करते हैं। दिल्ली के लिए पंत इस मैच में किसी संकटमोचक से कम नहीं थे।

गुगाले-अंकित ने तोड़ा रिकॉर्ड

महाराष्ट्र के कप्तान स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने ने इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था। दोनों ने मिलकर दिल्ली के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 594 रन की अटूट साझेदारी की थी। इस साझेदारी के बाद दोनों ने 69 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया था।

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में यह किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी। इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय हजारे और गुल मोहम्मद के नाम दर्ज था, जिन्होंने 1947 स्वतंत्रता से छह महीने पहले 577 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी।

ये भी पढ़ें- अगर चैंपियंस ट्रॉफी से नहीं निकाला इस खिलाड़ी को बाहर, तो भारत का BGT जैसा हाल होना पक्का

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ कप्तान! पूर्व कप्तान को फिर से सौंपी गई टीम की कमान

team india Ranji trophy rishabh pant