Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-1से हार जाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है। यह सीरीज हारने के कारण भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा, जिसकी वजह से रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई सवाल उठे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में उन्हें टीम की कमान न सौंपने की मांग भी की गई। इस बीच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होगा कप्तान!
19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांच का आगाज होने वाला है। लेकिन भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा को इस टूर्नामेंट से बाहर करने की मांग की जा रही है। हालांकि, इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पत्ता कट सकता है।
सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष ने किया बड़ा खुलासा
बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें पैट कमिंस को जगह नहीं दी गई है। इंजर्ड होने की वजह से उन्हें इस सीरीज से दूर रखा गया है। इसके अलावा वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने बोर्ड से ब्रेक की गुजारिश की। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के नेशनल सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने पैट कमिंस को लेकर सनसनीखेज बयान देकर हर किसी को चौंका दिया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नियमित कप्तान की उपलब्धता की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है।
Pat Cummins is set to undergo scans on a sore ankle and is no certainty to feature for Australia in the Champions Trophy 😑
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2025
More: https://t.co/BFdWV66nXX pic.twitter.com/P75mnrjZ7O
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान
जॉर्ज बेली ने 'नाइन डॉट कॉम डॉट एयू' के हवाले से कहा कि “कमिंस को अपने टखने का स्कैन कराना होगा। अभी तक कुछ भी निश्चित नहीं है, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि स्कैन का नतीजा क्या आता है और उसका क्या नतीजा निकलता है।” अगर पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं रह पाते हैं तो उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान स्टीव स्मिथ को सौंपी जा सकती है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से आग उगलने वाले इस 35 वर्षीय बल्लेबाज को कप्तानी का काफी अनुभव है। 51 वनडे मैच में टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने 31 जीत हासिल की है, जबकि 25 मुकाबलों में हार का मुंह देखा।