आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की रेस से बाहर हो जाने के बाद टीम इंडिया की नजरें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर टिक गई है। ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 3-1 से गंवा देने के बाद उसका खिताबी मुकाबले में खेलने का सपना टूट गया है। ऐसे में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) जीतकर इस गम को भूलना चाहेगी। लेकिन इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। टीम के सबसे बड़े दुश्मन का आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल लग रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के लिए आई बड़ी खबर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का बिगुल बज चुका है। 19 फरवरी से कराची के कराची इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का आगाज होगा। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि, भारत के अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ मैच खेलकर होगी। इससे पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान और धाकड़ तेज गेंदबाज पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पत्ता कट सकता है।
दुश्मन खिलाड़ी हुआ बाहर!
पिछले दो सालों में पैट कमिंस ने टीम इंडिया को कई कभी न भूलने वाले जख्म दिए हैं। जून 2023 में उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रौंदकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद नवंबर में उनके नेतृत्व में कंगारू टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टाइटल पर कब्जा किया। अब दस साल बाद पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बोर्ड गावस्कर ट्रॉफी जितवाकर भारत को तीसरा बड़ा झटका दिया है। इसके बाद से ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम का सबसे बड़ा दुश्मन माना जा रहा था।
🚨 CUMMINS DOUBTFUL FOR CT. 🚨
— OUT OF CRICKET Moment Club.. (@ThakorVara23483) January 9, 2025
- Pat Cummins uncertain for the 2025 Champions Trophy. He needs to undergo scans on a sore ankle.
इस वजह से कट सकता है पत्ता
लेकिन हालिया रिपोर्टों के अनुसार पैट कमिंस के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलने पर सवालिया निशान लग गया है। खबर है कि उनके टखने में दर्द है, जिसके लिए उन्हें स्कैन कराना होगा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि “अभी तक निश्चित नहीं हूं, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वह स्कैन कहां वापस आता है और कहां ट्रैकिंग कर रहा है।” मार्की टूर्नामेंट में उनकी अनुपस्थिति टीम की मुसीबतों का कारण बन सकता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6.... 7 चौके, 15 छक्के! सैयद मुश्ताक में श्रेयस अय्यर का धमाका, 55 गेंदों पर ठोके 147 रन
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम तैयार! ये 15 खिलाड़ी करेंगे शिरकत