श्रीलंका के साथ खेले गए पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में श्रीलंका ने भारत को 263 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने आसानी से 37वें ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की ओर से पहले गेंदबाजों ने अच्छा किया और फिर बल्लेबाजों के प्रदर्शन की जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम होगी। तो आइए अब इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि मंगलवार को खेले जाने वाले अगले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
दूसरे ODI में ये हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन
1- शिखर धवन
टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन का सभी मैचों में शिखर धवन का प्लेइंग इलेवन में रहना तय है। धवन ने पहले वनडे मैच में जो कप्तानी पारी खेली, उसकी चारों ओर खूब तारीफ हो रही है। गब्बर ने पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग की और आखिर तक क्रीज पर बने रहे। जहां उन्होंने 95 गेंदों पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय पारी के दौरान वह एक छोर संभाल कर खडे़ रहे और दूसरी छोर से युवा बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज में रन बनाते रहे और भारत ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।
2- पृथ्वी शॉ
युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने श्रीलंका के खिलाफ खेले पहले वनडे मैच में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने आते ही आक्रमण करना शुरु कर दिया और 24 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 43 रनों की धाकड़ पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अब यकीनन उनका अगले मैच में धवन के साथ ओपन करना तय है। यदि वह ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे, तो दिन दूर नहीं जब वह टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए प्रबल दावेदार होंगे।
3- ईशान किशन
संजू सैमसन के अनफिट होने के चलते ईशान किशन को Team India के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। ईशान ने पहली गेंद पर छक्का लगाते हुए धुंआधार पारी खेली। ईशान ने 42 गेंदों पर 2 छक्कों व 8 चौकों की मदद से 59 रनों की पारी खेलकर सभी को प्रभावित किया। उनके इस प्रदर्शन को देखकर कहना गलत नहीं होगा की अब सैमसन के लिए वनडे टीम में श्रीलंका दौरे पर डेब्यू करने का सपना, सपना ही रह सकता है और वह अगले मैचों की प्लेइंग इलेवन में बने रह सकते हैं।
4- मनीष पांडे
मध्य क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे लंबे वक्त से Team India को पहले वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। लेकिन वह सेट होने के बाद अपने स्कोर को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। पांडे 40 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बावजूद कप्तान शिखर धवन उन्हें दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में बनाए रख सकते हैं, क्योंकि मनीष टीम में अनुभव लाते हैं।
5- सूर्यकुमार यादव
श्रीलंका के साथ खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में दूसरे डेब्यूडेंट खिलाड़ी रहे सूर्यकुमार यादव। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि शायद उनकी बल्लेबाजी नहीं आएगी, मगर मनीष पांडे के बाद वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। सूर्या ने 20 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 31 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे। सूर्या का अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय है, क्योंकि उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी भारत के लिए बहुत काम की है।
6- क्रुणाल पांड्या
Team India की प्लेइंग इलेवन में पहले वनडे टीम में क्रुणाल पांड्या का भी दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में बरकरार रहना तय ही है। पहली बात तो क्रुणाल बल्लेबाजी को गहराई देते हैं और साथ ही साथ वह एक अथिरिक्त स्पिन गेंदबाजी विकल्प भी उपलब्ध कराते हैं और जैसा की हमने पहले मैच में देखा कि पिच पर स्पिनर्स के लिए खास मदद थी। क्रुणाल ने पहले मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के पूरे 10 ओवर फेंके, जिसमें 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया। उनके ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाज रन नहीं बटोर सके।
7- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या का Team India के सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय है। पहले मैच में सबसे सकारात्मक चीज दिखी कि हार्दिक को भले ही बल्ले के साथ एक्शन दिखाने का मौका नहीं मिल सका हो, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी की। हार्दिक ने 5 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट चटकाया। धीरे-धीरे हार्दिक गेंद के साथ एक्शन में आ रहे हैं, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही अपने कोटे के सभी ओवर फेंक सकेंगे।
8-भुवनेश्वर कुमार
स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार को भले ही पहले मुकाबले में एक भी विकेट नहीं मिला हो, लेकिन उनकी गेंद पर एक रन आउट जरुर हुआ था। भुवी ने 9 ओवर में 63 रन दिए। हालांकि भुवनेश्वर टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और उनका टीम में होना लाजमी है। ऐसे में अगले सभी मैचों में तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व करने के लिए भुवी टीम में बने रह सकते हैं। साथ वह टीम के उपकप्तान भी हैं।
9- कुलदीप यादव
एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मैदान पर कुलदीप यादव पूरी मजबूती के साथ गेंदबाजी करते नजर आए। उनमें आत्मविश्वास दिखा, जिसका परिणाम रहा कि उन्होंने 9 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट चटकाए। कुलदीप के लिए श्रीलंका दौरे पर अगले मैच में भी बनाए रखा जा सकता है और वह इसी प्रदर्शन को जारी रखते हैं, तो पूरे दौरे पर वह Team India का हिस्सा हो सकते हैं।
10- दीपक चाहर
Team India के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भी शिखर धवन श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में दूसरे मैच में भी प्लेइंग इलेवन में बने रह सकते हैं। चाहर ने 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 37 रन देकर उन्होंने 2 विकेट चटकाए। जबकि पिच पर स्पिनर्स के लिए काफी मदद थी, इसलिए धवन इन्हें टीम में यकीनन बरकरार रख सकते हैं।
11- युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने भी पहले एकदिवसीय मैच में शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसलिए दूसरे मैच में भारतीय टीम में चहल एक्शन में नजर आ सकते हैं। एक लंबे वक्त के बाद मैदान पर कुल्चा की जोड़ी ने एक साथ मैच में नजर आए और साथ ही दोनों ने ही प्रभावशाली गेंदबाजी की।