ICC T20 World cup 2021: भारतीय टीम ने पॉइंट्स टेबल में लगाई लम्बी छलांग, विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर देश को दिया शानदार तोहफा

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs NZ

ICC T20 World cup 2021 में शुक्रवार को आज ग्रुप-2 के 2 बड़े मुकाबलें खेले गए। दोपहर में हुए पहले मुकाबलें (NZ vs NAM) में न्यूजीलैंड ने जेम्स नीशम (James Neesham) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर  नामीबिया को 52 रनों के भारी अंतर से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की। तो वहीं शाम को हुए दुसरे मुकाबलें (IND vs SCO) में करो या मरो के मुकाबलें में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को एक एकतरफा मुकाबलें में 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है।

न्यूजीलैंड ने हासिल की एकतरफा जीत

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 में न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से अपने हरेक मैच जीतना जरुरी है। ऐसे में नामीबिया के खिलाफ खेले गए इस अहम् मुकाबलें में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के उपरी क्रम के सभी बल्लेबाजों को एक अच्छा स्टार्ट तो जरुर मिला लेकिन वो अपने इस स्टार्ट को एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। 14वें ओवर के बाद  87 रनों पर 4 विकेट गवाकर खेल रही न्यूजीलैंड मुश्किल स्थिति में फसती जा रही थी।

ICC टी20 विश्व कप: (ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table)

लेकिन उसके बाद जेम्स नीशाम (James Neesham)  ने ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी करके टीम का स्कोर 163 रनों के एक बड़े टोटल तक पहुंचा दिया। नीशम ने 35 रन बनाए तो वही फिलिप्स ने 39 रनों की पारी खेली।

जवाब में नामीबिया के बल्लेबाजों ने भी अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए बार्ड (Stephan Baard)और वैन लिंगें (Michael Van Lingen) ने मिलकर 47 रन जोड़े। लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद नामीबिया के तरफ से केवल विकेट कीपर बल्लेबाज जेन ग्रीन (Zane Green) ही थोडा मुकाबला करते नजर आये। जिसके कारण नामीबिया की पूरी टीम 111 रनों तक ही पहुँच पायी और मैच को 52 रनों के बड़े अंतर से गवां बैठी।

बुमराह और शमी के योर्कर के आगे ढेर हुई स्कॉटलैंड

T20 World cup 2021

T20 World cup 2021 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ एक बड़ी जीत के इरादे से मैदान पर उतरी। अपने जन्मदिन के मौके पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मेगा इवेंट में पहली बार टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने में बिलकुल देर नहीं लगाई। पिछले मैच में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद इस मैच में गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया और स्कॉटलैंड की पूरी टीम को 85 रनों पर ढेर कर दिया। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 3-3 विकेट हासिल किये तो वही बुमराह (Jasprit Bumrah) के खाते में 2 विकेट रहा।

यह भी पढ़ें: चीख चीख कर Virat Kohli के बारे में दुनिया को कुछ ख़ास चीजे बताना चाहती है अनुष्का,

जवाब में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो उन्हें ग्रुप के सभी टीमों से अपना नेट रन-रेट बेहतर करने के लिए 86 रनों के लक्ष्य को 7.1 ओवर में पूरा करना था। दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने इसकी जिम्मेदारी ली और ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 5 ओवर में ही पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़ डाले।

रोहित (Rohit Sharma) ने 30 रन बनाए तो वहीं राहुल (Lokesh Rahul) ने केवल 18 गेंदों पर ही इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जमा दिया। और फिर 7वे ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार छक्का लगाकर भारतीय टीम को 8 विकेट से एक शानदार जीत दिला दिया।

अफगानिस्तान को पछाड़ पॉइंट्स टेबल (Points Table) में तीसरे स्थान पर पहुंची भारतीय टीम

T20 World cup 2021

स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली 8 विकेट एकतरफा जीत से केवल 2 अंको का फायदा ही नहीं हुआ बल्कि टीम के नेट रन-रेट में भी भारी इजाफा देखने को मिला। भारतीय टीम को नेट रन-रेट के मामले में सभी टीमों से आगे निकलने के लिए स्कॉटलैंड के द्वारा दिए गए 86 रनों के लक्ष्य को 7.1 ओवर में पूरा करना था। जिसे भारतीय टीम ने 4 गेंद पहले ही पूरा कर लिया और T20 World cup 2021 के सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल (Points Table) में अफगानिस्तान को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुँच गए।

दिन में हुए पहले मुकाबलें में न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रनों से हराकर अपनी तीसरी जीत हासिल की। इस जीत के बाद उनके नाम अब कुल 6 अंक हो गए है और वो पॉइंट्स टेबल (Points Table) में दुसरे स्थान पर पहुँच गए है। न्यूजीलैंड को अब अपना आखिरी मुकाबला 7 नवम्बर को खेलना है। अगर न्यूजीलैंड इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो सीधे सेमीफाइनल में पहुँच जायेगी. और अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे पूरी तरह से खुल जायेंगे। भारतीय टीम को टूर्नामेंट के आखिरी लीग मुकाबलें में 8 नवम्बर को नामीबिया से भिड़ना है।

T20 World cup 2021 Points Table

SUPER 12 : GROUP 1

POS

TEAMS

PLAYED

WON

LOST

N/R

TIED

NET RR

POINTS

1 England 4 4 0 0 0 +3.183 8
2 Australia 4 3 1 0 0 +1.031 6
3 South Africa 4 4 1 0 0 +0.742 6
4 Sri Lanka 5 2 3 0 0 -0.269 4
5 West indies 4 1 3 0 0 -1.558 2
6 Bangladesh 5 0 5 0 0 -2.383 0

SUPER 12 : GROUP 2

POS

TEAMS

PLAYED

WON

LOST

N/R

TIED

NET RR

POINTS

1 Pakistan 4 4 0 0 0 +1.065 8
2 New Zealand 4 3 1 0 0 +1.277 6
3 India 4 2 2 0 0 +1.619 4
4 Afghanistan 4 2 2 0 0 +1.481 4
5 Namibia 4 1 2 0 0 -1.851 2
6 Scotland 4 0 4 0 0 -3.494 0

Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | हार के बाद कप्तान Kyle Coetzer ने किया स्वीकार, | Virat Kohli ने जीत के बाद गेंदबाजो की तारीफ़ | Ravindra Jadeja ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद भरी हुंकार,

Virat Kohli ravindra jadeja mohammad shami jasprit bumrah T20 World Cup 2021 ICC T20 World Cup 2021 NZ vs SCO IND vs SCO Glenn Phillips James Neesham