T20 World Cup 2021- 5 Player
T20 World Cup 2021- 5 Player
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

ICC T20 World Cup 2021 का आगाज हो चुका है और सभी टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने को तैयार हैं. हर टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ इस मेगा इवेंट में उतरना चाहेंगी. भारतीय टीम से लेकर कई बड़ी टीमें इस ट्रॉफी को जीत की दावेदार मानी जा रही हैं. जिनमें कई शानदार हिटिंग बल्लेबाज और विश्वस्तरीय गेंदबाज शामिल हैं. ऐसे में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी इस पर हर किसी की निगाहें गड़ी होंगी.

आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो अलग-अलग देशों से आते हैं और क्रिकेट जगत में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है. जिसकी बदौलत उन्हें इस टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जगह मिली है. ऐसे में ये पांचों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के लिए मैच विजेता साबित हो सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो 5 बड़े क्रिकेटर…

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

Ravindra Jadeja

इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम आता है जो टी20 फॉर्मेट में ही नहीं बल्कि हर प्रारूप में अपने खेल से लोगों को प्रभावित कर चुके हैं. हाल ही में आईपीएल 2021 में किए गए उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी काफी कमाल किया है. खास बात तो यह है कि, वो लगातार टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की ओर से भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते रहे हैं. बीते कुछ वक्त से रवींद्र जडेजा अपनी बल्लेबाजी पर खासा ध्यान दे रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.

गेंदबाजी के साथ ही प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल करने की एक बड़ी वजह उनकी बल्लेबाजी भी रही है. यानी जरूरत पड़ने पर वो दोनों भूमिका निभा सकते हैं. जडेजा के टी20 फॉर्मेट में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उन्होंने कुल 50 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इनमें से 49 इनिंग में 7.1 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 39 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी यूएई की अलग-अलग पिचों पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. इसलिए यह कहा जा सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप  2021 (T20 World Cup) में भी टीम इंडिया के लिए मैच विजेता खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse