पाकिस्तानी खिलाड़ी के आगे अंबानी की करोड़ों टीम ने कटाई नाक, मुंह ताकते रह गए पोलार्ड-पूरन और टिम डेविड, MI को मिली दर्दनाक हार
Published - 15 Jul 2023, 08:14 AM

SFU vs MINY: पाक खिलाड़ी ने खेली विस्फोटक पारी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Shadab-Khan-1024x577.jpg)
शुक्रवार को मेजर क्रिकेट लीग में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और एमआई न्यूयोर्क के (SFU vs MINY) बीच रोमाचंक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में ताबड़ोड़ बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसाल 215 रन बनाए. जिसके जवाव में आईपीएल फ्रेंचाइजी वाली टीम एमआई न्यूयोर्क 193 रन ही बना सकी और फ्रांसिस्को ने यह मुकाबला 22 रनों से जीत लिया.
इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने अंबानी टीम के सामने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 61 रन ठोक डाले. इस दौरान उनकी में पारी में 4 चौके और 5 छक्के देखने को मिले. जबकि न्यूजीलैंज के कोरी एंडरसन ने नाबाद 91 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों की बैटिंग के सामने MI के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए.