पाकिस्तानी खिलाड़ी के आगे अंबानी की करोड़ों टीम ने कटाई नाक, मुंह ताकते रह गए पोलार्ड-पूरन और टिम डेविड, MI को मिली दर्दनाक हार

Published - 15 Jul 2023, 08:14 AM

SFU vs MINY: पाकिस्तानी खिलाड़ी के आगे अंबानी की करोड़ों टीम ने कटाई नाक, मुंह ताकते रह गए पोलार्ड-पूर...
SFU vs MINY: अमेरिका में IPL की तर्ज पर मेजर लीग क्रिकेट 2023 (Major League Cricket 2023) की शुरूआत हो चुकी है. जिसमें कड़े रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस घरेली टी20 लीग का दूसरा मुकाबला एमआई न्यूयोर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (MI New York vs San Francisco Unicorns) के बीच खेला गया. जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन के आगे अंबानी की टीम एमआई न्यूयोर्क हारने पर मजबूर कर दिया.

SFU vs MINY: पाक खिलाड़ी ने खेली विस्फोटक पारी

Shadab Khan

शुक्रवार को मेजर क्रिकेट लीग में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और एमआई न्यूयोर्क के (SFU vs MINY) बीच रोमाचंक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में ताबड़ोड़ बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसाल 215 रन बनाए. जिसके जवाव में आईपीएल फ्रेंचाइजी वाली टीम एमआई न्यूयोर्क 193 रन ही बना सकी और फ्रांसिस्को ने यह मुकाबला 22 रनों से जीत लिया.

इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने अंबानी टीम के सामने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 61 रन ठोक डाले. इस दौरान उनकी में पारी में 4 चौके और 5 छक्के देखने को मिले. जबकि न्यूजीलैंज के कोरी एंडरसन ने नाबाद 91 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों की बैटिंग के सामने MI के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए.

टीम डेविड और कीरोन पोलार्ड की मेहनत गई बकार

एमआई न्यूयोर्क (SFU vs MINY) की कप्तानी की कमान किरोन पोलार्ड संभाल रहे है. उनकी टीम अधिकांश खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के पुराने साथी है. इस मुंबई की ओर पारी की शुरूआत बेबी एबी के नाम से मशहूर 21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस करने आए. जिन्होंने 32 रन बनाए. जबकि उनके जोड़ीदार के रूप में अमेरिकी खिलाड़ी स्टीवन टेलर करने आए जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

वही इनके अवाला निकोलस पूरन ने 40 रन की पारी खेली. कप्तान किरोन पोलार्ड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 48 और टीम डेविड ने नाबाद 28 गेंदों में 53 रन ठोक डाले. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सकें और अंत में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़े: अजीत अगरकर ने 150 के स्ट्राइकरेट से रन कूटने वाले बल्लेबाज का करियर किया खत्म, B टीम में खेलने लायक भी नहीं समझा

Tagged:

shadab khan major league cricket 2023