ये है वो 5 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें 100 मैचों तक कोई भी गेंदबाज़ जीरो पर आउट नही कर सका

वैसे तो क्रिकेट रोज़ नये रिकॉर्ड बनाते हैं. लेकिन आज भी आप को कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारें में बताएँगे जिनके के बारें में शायद ही आप को पता होगा. क्या आप जानते हैं क्रिकेट के इतिहास में उन 5 पांच खिलाड़ियों के बारें में जो 100 टेस्ट मैच खेलने के बाद ही जीरो पर आउट नही हुए.
राहुल द्रविड़
क्रिकेट की दुनिया में द वाल के नाम से फेमस राहुल द्रविड़ ने वैसे तो कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. द्रविड़ पूरी दुनिया में अपने शानदार डिफेन्स के लिए जाने जाते थे. द्रविड़ अपने टेस्ट के करियर के शुरूआती 173 परियों में कभी भी जीरो पर आउट नही हुए. द्रविड़ ने अपने करियर में 344 वनडे और 164 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में 10000 हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं. राहुल द्रविड़ इस समय अंडर-19 और भारत ए की टीम को कोचिंग दे रहें है.
सचिन तेंदुलकर
सचिन के नाम शायद ही कोई रिकॉर्ड होगा जिसमे उनका नाम दर्ज न हो. सचिन अभी अपने करियर की शुरूआती 136 टेस्ट पारियों में कभी भी जीरो पर आउट नही हुए. सचिन ने अपने करियर में 34 हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा सचिन दुनिया के पहले बल्लेबाज़ है जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 100 शतक लगाए हैं.