RR vs MI Highlights:17 छक्के-38 चौके, संदीप के पंजे के बाद यशस्वी ने काटा बवाल, राजस्थान के गढ़ में मुंबई का बुरा हाल, 9 विकेटों से मिली हार
RR vs MI Highlights:17 छक्के-38 चौके, संदीप के पंजे के बाद यशस्वी ने काटा बवाल, राजस्थान के गढ़ में मुंबई का बुरा हाल, 9 विकेटों से मिली हार

RR vs MI Highlights: आईपीएल 2024 में मंगलवार 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे.मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन के अलावा सूर्यकुमार यादव ने निराश किया, जबकि नेहार वढेरा और तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने कमाल कर दिया. जायसवाल और संजू के अलावा जोस बटलर ने अहम भूमिका निभाते हुए रॉयल्स को 9 विकेट से जीत दिला दी.

RR vs MI Highlights: 179/9

1 से 6 ओवर||मुंबई इंडियंस- 45/3

  • 0.5 ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस को पहला झटका दिया. उन्होंने रोहित शर्मा को 5 गेंद में 6 रनों पर चलता किया.
  • संदीप शर्मा ने ईशान किशन को गोल्डेन डक पर चलता किया. उन्होंने 1.3 ओवर में उन्हें पवेलियन लौटाया.
  • संदीप शर्मा ने अपनी दूसरी सफलता सूर्यकुमार यादव के रूप में ली. उन्होंने 8 गेंद में 10 रन बनाए.

7 से 15 ओवर|| मुंबई-131/4

  • युज़वेंद्र चहल ने मोहम्मद नबी को अपना पहला शिकार बनाया. मोहम्मद नबी ने 17 गेंद में 23 रनों की पारी खेली. इस विकेट के साथ चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने.
  • इसके बाद नेहाल वढेरा और तिलक वर्मा ने मिलकर 50 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को संभाल लिया.

RR vs MI Highlights: 15 से 20 ओवर || मुंबई- 179/9

  • संदीप शर्मा ने खतरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे नेहाल वढेरा को 49 रनों के स्कोर पर चलता किया. उन्होंने 16.1 ओवर में उन्हें पवेलियन की राह दिखाई.
  • आवेश खान को पहली सफलता हार्दिक पंड्या के रूप में मिली. उन्होंने हार्दिक पंड्या को 10 रनों पर चलता किया.
  • संदीप ने चौथा विकेट तिलक वर्मा के रूप मे पूरा किया. वर्मा ने 45 गेंद में 65 रनों की पारी खेली.
  • 19.2 ओवर में संदीप ने पंजा खोल लिया. इस बार उन्होंने ग्रेलाड कोएत्ज़ी को 0 के स्कोर चलता किया.
  • संदीप ने 19.5 ओवर में टिम डेविड को 3 रनों पर आउट किया.

RR vs MI Highlights: राजस्थान-183/1

1 से 6 ओवर|| राजस्थान- 61/0

  • बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने मिलकर राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाई.
  • जायसवाल ने 6 ओवर के खेल खत्म होने पर 18 गेंद में 31 रन बनाए. जबकि बटलर ने भी 18 गेंद में 28 रनों का योगदान दिया.

RR vs MI Highlights: 7 से 15 ओवर|| राजस्थान- 152/1

  • 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर पियूष चावला ने जोस बटलर को आउट कर दिया. उन्होंने 25 गेंद में 35 रनों की पारी खेली.
  • इसके बाद संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला और केवल 31 गेंद में ही टीम के लिए 50 रनों की पार्टनशिप की.

15 से 18.4 ओवर|| राजस्थान- 183/1 

  • राजस्थान के बल्लेबाज़ों ने इस मैच में कमाल कर दिया. संजू सैमसन और यश्सवी जायसवाल ने मिलकर टीम के लिए अहम योगदान दिया और संयम भरी बल्लेबाज़ी की.
  • यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंद में 104 रन बनाए, जबकि संजू ने भी 28 गेंद में 38 रनों की पारी खेली और राजस्थान को 9 विकेट से मुकाबला जीता दिया.

ये भी पढ़ें: ”छाती ठोक के कहता हूं कि..”, NO Ball विवाद में कूदे नवजोत सिंह सिद्धू, विराट कोहली के लिए थर्ड अंपायर से लिया पंगा