RR vs GT Highlights: 1 गेंद 2 रन, T20 का सांस रोक देने वाला मैच, राशिद-तेवतिया बने गुजरात के खिवैया, आखिरी ओवर में RR के जबड़े से छीनी जीत
RR vs GT Highlights: 1 गेंद 2 रन, T20 का सांस रोक देने वाला मैच, राशिद-तेवतिया बने गुजरात के खिवैया, आखिरी ओवर में RR के जबड़े से छीनी जीत

RR vs GT Highlights: आईपीएल 2024 का 24 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर में खेला गया. ये मैच बेहद रोमांचक रहा और आखिरी ओवर के आखिरी गेंद पर राशिद खान ने आवेश खान को चौका जड़ते हुए गुजरात को 3 विकेट से शानदार जीत दिलाई. गुजरात की छठे मैच में ये तीसरी जीत थी जबकि राजस्थान की 5 वें मैच में पहली हार. हार के बावजूद आरआर अंकतालिका में पहले नंबर पर है जबकि गुजरात एक स्थान उपर चढ़ते हुए छठे नंबर पर पहुँच गई है. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं.

RR vs GT Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने बनाए थे 196 रन

1 से 6 ओवर के बीच आरआर 

  • गुजरात ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था.
  • पावर प्ले में (1 से 6 ओवर के बीच) में आरआर तेज गति से रन नहीं बना सकी थी.
  • 1 से 6 ओवर के बीच आरआर ने सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल 24 और जोश बटलर 8 का विकेट गंवाकर 43 रन बनाए थे.

7 से 15 ओवर के बीच आरआर 

  • 7 से 15 ओवर के बीच आरआर के लिए संजू सैमसन और रियान पराग ने मोर्चा संभाला.
  • इन दोनों बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी की और रन गति को बढ़ाने के साथ ही विकेट को भी संभाले रखा.
  • 15 ओवर की समाप्ती तक आरआर का स्कोर 2 विकेट पर 134 था.

15 ओवर से 20 के बीच आरआर 

  • 15 से 20 ओवर के बीच रियान पराग और संजू सैमसन ने तेज बल्लेबाजी की.
  • 19 वें ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग 48 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए. ये सीजन का उनका तीसरा अर्धशतक था.
  • पराग ने संजू के साथ तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की.
  • 20 ओवर में आरआर ने 3 विकेट पर 196 रन बनाए. संजू सैमसन ने सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ा. वे 38 गेंद में 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं हिटमायर 13 पर नाबाद लौटे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: LIVE मैच में बवाल, अंपायर की एक गलती पर शुभमन गिल को आया भयंकर गुस्सा, हो सकते हैं बैन!

RR vs GT Highlights: आखिरी गेंद पर 3 विकेट से जीती गुजरात

1 ओवर से 6 ओवर के बीच जीटी

  • गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पारी की शुरुआत की.
  • पावर प्ले में गुजरात ने बिना विकेट गंवाए 44 रन बनाए.
  • पावर प्ले में गुजरात राजस्थान से आगे थी.
  • जीटी ने 1 रन ज्यादा बनाए थे और एक भी विकेट नहीं गंवाया था.

7 से 15 ओवर के बीच जीटी

  • 7 से 15 ओवर के बीच गुजरात ने 80 रन बनाए और 4 विकेट खोए.
  • 10 ओवर के बाद बारिश की वजह से मैच काफी समय तक रुका रहा.
  • साई सुदर्शन 35, मैथ्यू वेड 4, अभिनव मनोहर 1, और विजय शंकर 16 रन बनाकर आउट हुए.
  • शुभमन गिल 64 और राहुल तेवतिया 1 रन पर नाबाद थे.

15 से 20 ओवर के बीच जीटी

  • 15 से  20 ओवर के बीच मैच काफी रोमांचक रहा.
  • इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट गंवाए.
  • शुभमन गिल 72, शाहरुख खान 14 और राहुल तेवतिया 24 रन बनाकर रन आउट हुए.
  • आखिरी गेंद पर गुजरात को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. राशिद ने चौका लगाकर जीटी को जीत दिला दी.
  • राशिद 24 ओर नूक शून्य पर नाबाद लौटे. गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल की.
  • राशिद खान प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

RR vs GT Highlights: मैच के कुछ अहम मोड़

  • बारिश ने मैच में बाधा उत्पन्न की.
  • शुभमन गिल को पहली बार अंपायर के साथ गुस्से में तर्क करते देखा.
  • मैच के दौरान गिल को फैंस ने सारा सारा कहकर ट्रोल किया.
  • संजू सैमसन, रियान पराग, शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता.

ये भी पढ़ें- VIDEO: RCB को रिमांड पर लेने से पहले ईशान किशन ने उड़ाया गर्दा, सूर्यकुमार यादव का मुंह रह गया खुला का खुला