IPL 2024 Points Table: RCB ने जीत की हैट्रिक लगाकर IPL में फूंकी जान, तो CSK समेत इन 3 टीमों को किया परेशान, प्लेऑफ़ की रेस में उलटफेर
IPL 2024 Points Table: RCB ने जीत की हैट्रिक लगाकर IPL में फूंकी जान, तो CSK समेत इन 3 टीमों को किया परेशान, प्लेऑफ़ की रेस में उलटफेर

IPL 2024 Points Table: 4 मई को बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम ने आईपीएल 2024 के 32वें मुकाबले की मेजबानी की। फ़ाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने इस भिड़ंत में गुजरात टाइटंस को टक्कर दी, जिसमें उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन कर सीजन की अपनी चौथी जीत हासिल की। इसी के साथ आरसीबी की आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में किस्मत चमक गई है।  

IPL 2024 Points Table में बैंगलुरु को हुआ भयंकर फायदा

  • गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में भयंकर फायदा हुआ है। दरअसल, यह मैच अपने नाम कर टीम ने अपनी हालत सुधार ली है।
  • उसने दसवें पायदान से सीधा सातवें स्थान पर छलांग लगाई है। हालांकि, उसके लिए प्लेऑफ़ में जाना अभी भी किस्मत का खेल है। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को अब बस तीन मैच खेलने है।
  • यानि की अब वो सिर्फ 14 अंकों तक ही पहुंच सकती है, बशर्ते अपने सभी मैच जीत जाए। इसके साथ ही ये भी दुआ करनी होगी की लखनऊ, हैदराबाद या चेन्नई 14 अंकों से आगे नहीं बढ़ पाए।
  • दूसरी ओर, मैच गंवा देने के बाद गुजरात टाइटंस को नीचे जाना पड़ा। खराब नेट रन रेट की वजह से पंजाब किंग्स आठवें और गुजरात टाइटंस नौवें पायदान पर आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में मौजूद है।

बैंगलुरु की शानदार जीत

  • मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर कप्तान फ़ाफ डु प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी के लिए गुजरात टाइटंस को न्योता दिया, जिसके बाद टीम 147 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
  • शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान और विजय शंकर क्रमशः 37 रन , 30 रन, 35 रन, 18 रन और 10 रन ही बना सके। जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई विराट कोहली और फ़ाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने आक्रमक बल्लेबाजी कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।
  • इसकी मदद से उसने महज 13.4 ओवर में ही 152 रन बना दिए और चार विकेट से मैच अपने नाम किया। हालांकि, जोश लिटिल ने चार विकेट झटक गुजरात को जीत दिलाने की कोशिश की, जबकि नूर अहमद के हाथ दो विकेट लगी।

यहां देखिए IPL 2024 Points Table का हाल

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक
1 RR 10 8 2 0.622 16
2 KKR 10 7 3 1.098 14
3 LSG 10 6 4 0.094 12
4 SRH 10 6 4 0.072 12
5 CSK 10 5 5 0.627 10
6 DC 11 5 6 -0.442 10
7 RCB 11 4 7 -0.049 8
8 PBKS 10 4 6 -0.062 8
9 GT 11 4 7 -1.32 8
10 MI 11 3 8 -0.356 6

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां