"हम जल्दी में थे इसीलिए", RCB ने क्यों गिरते-पड़ते चेज किए 148 रन, फाफ डुप्लेसिस ने वजह बताकर किया हैरान

Published - 04 May 2024, 05:58 PM

"हम जल्दी में थे इसीलिए", RCB ने क्यों गिरते-पड़ते चेज किए 148 रन, Faf Du Plessis ने वजह बताकर किया ह...

Faf Du Plessis: आरसीबी ने अपने 11वें मुकाबले में जीटी के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. फाफ की अगुवाई वाली इस टीम ने सीज़न की चौथी जीत 4 विकेट से हासिल कर अंक तालिका में 2 प्वॉइंटस अर्जित किए. इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में आखिरी पायदान से 7वें नंबर पर पहुंच गई.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीटी ने 147 रन बनाए थे. जिसके जवाब में आरसीबी 38 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. जीत के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने माना की हम मैच जल्द ही खत्म करना चाहते थे. उन्होंने इशारों ही इशारों में गुजरात के गेंदबाज़ों को हल्का बता दिया.

हम मैच जल्द ही खत्म करना चाहते थे- फाफ

  • 4 विकेट से मिली जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस ने जीटी के गेंदबाज़ों को हल्के में लिया. कहा कि हम मैच जल्द ही खत्म करना चाहते थे. उन्होंने कहा
  • "हम पिछले कुछ मैचों में बल्ले और गेंद दोनों से वास्तव में अच्छे रहे हैं. हम फील्डिंग में भी अविश्वसनीय रहे हैं. विकेट थोड़ा अलग था, थोड़ा अधिक उछाल था.

  • यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम पिच से कुछ जानकारी लें और गेंदबाजों को दें। हां, एक कैच छूटा था लेकिन यह वह प्रयास है जिसकी हम तलाश कर रहे हैं और वह पूरे समय मौजूद था. हमने यहां जो भी खेल खेले हैं वे सभी उच्च स्कोरिंग रहे हैं, 180-190 के आसपास का स्कोर बराबर होता.

  • यह ज़रूरी था कि जब हम बल्लेबाजी करने उतरे तो हमने स्कोरबोर्ड नहीं देखा और जैसा हम खेलते हैं वैसा ही खेलने की कोशिश की. थोड़ा घबराया हुआ था. हम मैच को जल्द ही खत्म करना चाहते थे और एनआरआर को बढ़ावा देने के लिए जल्दी से कुल स्कोर हासिल करना चाहते थे, लेकिन शायद जब हम 4 रन से पीछे थे, तो हमें थोड़ा शांत होना पड़ा."

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीटी की ओर से कई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे ऋद्धिमान साहा ने 7 गेंद में1 रन बनाए.
  • जबकि गिल ने गेंद में 2 रन बनाए. इसके अलावा साई सुदर्शन ने भी निऱाश किया और 14 गेंद में 6 रन बनाकर चलते बने. जीटी की ओर से सबसे ज्यादा रन शाहरुख खान ने बनाए.
  • उन्होंने 24 गेंद में 37 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डेविड मिलर ने भी 20 गेंद में 30 रनों का योगदान दिया. हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई. फाफ ने 23 गेंद में 64 रन, जबकि विराट ने 27 गेंद में 42 रन बनाए. उनकी बदौलत आरसीबी ने 4 विकेट और 38 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, टेस्ट रैंकिंग में दुश्मन टीम ने दिया गहरा जख्म, फाइनल से हो सकती है छुट्टी!

Tagged:

IPL 2024 Faf Du Plessis RCB vs GT GT vs RCB