रोहित शर्मा खेल चुके हैं मुंबई इंडियंस के लिए अपना आखिरी मैच! 2011 वर्ल्ड कप विजेता ने किया खुलासा
Published - 18 May 2024, 12:22 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 सीजन रोहित शर्मा का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा. मौजूदा सीजन उनकी टीम मुंबई इंडियंस को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है. जिसके लिए टीम को काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी. आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही हिटमैन के मुंबई छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
रोहित का मैच के दौरान दूसरी टीमों के साथ जुड़ना भी उनके मुंबई छोड़ने का संकेत दे रहा है. 37 वर्षीय खिलाड़ी के मुंबई छोड़ने के फैसले को अब और बल मिला है जब 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने हाल ही में रोहित के साथ एक पोस्ट साझा किया. साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा कर दिया है कि हिटमैन के एमआई छोड़ने पर मुहर लग गई है.
Rohit Sharma का पोस्ट हुआ वायरल
- दरअसल, मुंबई इंडियंस और 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य पीयूष चावला ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है,
- जिसमें उनके साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नजर आ रहे हैं. पीयूष चावला ने तस्वीर को कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा- "Saved the best for the last, One with the Legend."
- पीयूष चावला के इसी कैप्शन ने रोहित शर्मा के मुंबई छोड़ने की अफवाहों को और गर्म कर दिया है.
View this post on Instagram
पीयूष चावला की पोस्ट ने बढ़ाई टेंशन
- आपको बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर हार्दिक पंड्या पर कप्तान के तौर पर दांव खेला था.
- इसके बाद से ही रोहित के मुंबई से नाता तोड़ने की खबरें आने लगी थीं. फिर कुछ मैचों से पहले वो दूसरी फ्रेंचाइजी के मैनेजमेंट के साथ बातचीत करते दिखे.
- इतना ही नहीं केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ उनकी बातचीत ने तो सनसनी मचा दी है. जिसे देखने और सुनने के बाद तो लोगों का यकीन पक्का हो गया है कि वो एमआई का साथ छोड़ रहे हैं.
- हालाँकि, अगर पीयूष चावला के कैप्शन पर गौर करें तो ऐसा भी संभव है कि उन्होंने रोहित के साथ पोस्ट इसलिए किया हो, क्योंकि ये सीजन मुंबई इंडियंस के साथ उनका आखिरी सीजन हो यानी पीयूष अगले सीजन किसी अन्य टीम के साथ खेलते हुए दिखाई दें. या ऐसा भी हो सकता है कि उन्हें मुंबई रिटेन ना करे.
मुंबई इंडियंस किन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन?
- गौरतलब है कि अगले साल होने वाले आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन होगा. इस नीलामी में सभी टीमों को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करना होगा.
- ऐसे में यह देखना होगा कि मुंबई इंडियंस किसे रिटेन करेगी. अगर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस छोड़ेंगे तो किस टीम में जाएंगे? ये देखना भी दिलचस्प होगा.
- हिटमैन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में 32.08 की औसत और 150.00 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला.
- हालांकि रिटेन की बात करें तो MI एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा को रिटेन करने की पूरी कोशिश करेगी.
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर