IPL 2024: विराट ने ऋतुराज से छीनी ऑरेंज कैप, तो जसप्रीत बुमराह की टक्कर में ये गेंदबाज, देखिए टॉप-5 का हाल
IPL 2024: विराट ने ऋतुराज से छीनी ऑरेंज कैप, तो जसप्रीत बुमराह की टक्कर में ये गेंदबाज, देखिए टॉप-5 का हाल

IPL 2024: 4 मई को आईपीएल 2024 में आरसीबी और जीटी की टीमें आमने सामने थी. इस मैच में आरसीबी के गेंदबाज़ों ने पहले कमाल का प्रदर्शन किया और बाद में बल्लेबाज़ों ने अपना जौहर दिखाते हुए जीटी को करारी शिकस्त का स्वाद चखाया. आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने भी शानदार पारी का मुज़ायरा पेश किया.

मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप में बड़ा बदलाव हुआ. विराट ने अपनी बेहतरीन पारी की बदौलत ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाई. उन्होंने गायकवाड़ को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा पर्पल कैप में भी जसप्रीत बुमराह का कब्ज़ा बरकरार है. आरसीबी बनाम जीटी के बीच खेले गए मुकाबले के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप का हाल बदल गया.

IPL 2024:विराट कोहली ने हासिल की ऑरेंज कैप

  • विराट कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की और 27 गेंद में 42 रनों की पारी खेलकर ऑरेंज कैप को अपने सिर पर सजा लिया. उन्होंने गायकवाड़ को पीछे छोड़ दिया.
  • विराट कोहली की इस पारी के बाद गायकवाड़ दूसरे नंबर खिसक गए. विराट 11 मैच में 542 रन बना चुके हैं,जबकि गायकवाड़ 10 मैच में 63.62 की औसत के साथ 509 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं.
  • जबकि साई सुदर्शन 11 मैच में 42.40 की औसत के साथ 424 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. चौथे नंबर पर रियान पराग हैं, जो 10 मैच में 58.42 की औसत के साथ 409 रन बना चुके हैं.
  • इसके अलावा केएल राहुल भी उन्हें ज़बरदस्त टक्कर दे रहे हैं. राहुल 10 मैच में 40.60 की औसत के साथ 406 रनों को अपने नाम कर चुके हैं.

IPL 2024:पर्पल कैप पर जसप्रीत बुमराह का कब्ज़ा

  • पर्पल कैप पर जसप्रीत बुमराह अपना कब्ज़ा जमाए हुए हैं. पिछले मुकाबले में जस्सी ने केकेआर के खिलाफ 3 विकेट लिया था और पर्पल कैप को एसआरएच के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन से छीनकर अपने सिर पर सजाया था.
  • फिलहाल बुमराह के सिर पर पर्पल कैप शोभा बढ़ा रही है. उन्होंने 11 मैच में 17 विकेट लिए हैं. दूसरे स्थान पर टी नटराजन 8 मैच में 15 विकेट के साथ बुमराह को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
  • 9 मैच खेलते हुए सीएसके के गेंदबाज़ मुस्ताफिज़ुर रहमान 14 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ हर्षल पटेल भी 10 मैच में 14 विकेट ले चुके हैं. वहीं पांचवे नंबर पर मथीशा पथिराना 6 मैच में 13 विकेट के साथ टॉप 5 में बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, टेस्ट रैंकिंग में दुश्मन टीम ने दिया गहरा जख्म, फाइनल से हो सकती है छुट्टी!