VIDEO: LIVE मैच में बवाल, अंपायर की एक गलती पर Shubman Gill को आया भयंकर गुस्सा, हो सकते हैं बैन!
VIDEO: LIVE मैच में बवाल, अंपायर की एक गलती पर Shubman Gill को आया भयंकर गुस्सा, हो सकते हैं बैन!

Shubman Gill: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 10 मार्च को जयपुर में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) के बीच एक जोरदार मैच खेला गया. इस मैच में टॉस हारने के बाद राजस्थान पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. संजू सैमसन और रियान पराग के दम पर आरआर ने गुजरात के खिलाफ 196 रन बनाए. राजस्थान की पारी के 17 वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) विवादों में आ गए.

Shubman Gill- अंपायर विनोद शेषन विवाद

  • राजस्थान की पारी का 17 वां ओवर मोहित शर्मा कर रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद पर विवाद हो गया. दरअसल, ओवर की आखिरी गेंद की ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी.
  • इस गेंद को रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर ने पहले फेयर डिलेवरी माना लेकिन दूसरी बार रिव्यू के बाद उस गेंद को वाइड करार दे दिया.
  • थर्ड अंपायर के हां और ना वाले इस निर्णय से गुजरात के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी निराश नजर आए औक वे इस मुद्दे पर चर्चा के लिए फिल्ड अंपायर विनोद शेषन के पास गए.
  • उन्होंने इस मुद्दे पर अंपायर से लंबी बात की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ गेंद अंतत: वाइड ही करार दी गई. इस विवाद के बाद शुभमन गिल ट्रेंड कर रहे हैं.
  • ये पहला मौका है जब इस खिलाड़ी को इतना उत्तेजित देखा गया है.

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन या ऋषभ पंत, कौन है T20 वर्ल्ड कप 2024 में चुने जाने का सबसे बड़ा दावदार, आंकड़ों से जानिए

क्या गिल पर लगेगा जुर्माना?

  • क्रिकेट में अंपायर का निर्णय आखिरी निर्णय होता है और थर्ड अंपायर के किसी फैसले के बाद तो किसी खिलाड़ी के पास कोई विकल्प नहीं बचता है.
  • इसलिए थर्ड अंपायर द्वारा दिए वाइड के निर्णय पर अंपायर से बहस करना शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारी पड़ सकता है. गिल पर जुर्माना भी लग सकता है.
  • देखना होगा मैच के बाद आईपीएल अनुशासन कमेटी गिल पर क्या फैसला लेती है या फिर उन्हें माफ कर दिया जाता है.

कप्तानी का दबाव

  • शुभमन गिल (Shubman Gill) के करियर में ये पहला मौका है जब वे बडे़ स्तर पर किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
  • कप्तानी मिलने के बाद खिलाड़ी पर दबाव बढ़ जाता है. साथ ही उसका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी प्रभावित होता है.
  • गिल के साथ ये दोनों चीजे हो रही हैं. शुभमन गिल पहली बार उत्तेजित दिखे वहीं उनका प्रदर्शन भी उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा है.
  • गिल राजस्थान वाले मैच से पहले खेले 5 मैचों में सिर्फ 1 अर्धशतक लगा सके थे. गिल से इससे बेहतर की उम्मीद थी. आईपीएल 2024 के बाद टी 20 विश्व कप 2024 होना है.
  • अगर गिल को टीम का हिस्सा होना है और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी है तो उन्हें अपना प्रदर्शन सुधारना होगा.

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन के अंदर आई रोहित शर्मा की आत्मा, टॉस पर ही कर बैठे बड़ी गलती, VIDEO हुआ वायरल