RCB vs GT Highlights: 35 चौके-13 छक्के, 6 ओवर चली विराट-फाफ की आंधी, फिर शुरू हुई RCB की बर्बादी, कार्तिक ने MOYE-MOYE से बचाया
RCB vs GT Highlights: 35 चौके-13 छक्के, 6 ओवर चली विराट-फाफ की आंधी, फिर शुरू हुई RCB की बर्बादी, कार्तिक ने MOYE-MOYE से बचाया

RCB vs GT Highlights: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 52 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात ने इस मैच में 10 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे. जीटी की ओर से शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया. फाफ ने इस मैच में तूफानी पारी खेली जबकि कोहली भी जीटी के गेंदबाज़ों पर आग की तरह बरसे.

RCB vs GT Highlights: गुजरात- 147/10

1 से 6 ओवर|| जीटी-23/3

  • मोहम्मद सिराज ने जीटी को पहला झटका दिया. सिराज ने ऋद्धिमान साहा को 1 रनों पर चलता किया. वे 1.3 ओवर में आउट हुए.
  • सिराज ने शुभमन गिल के रूप में दूसरा झटका दिया. सिराज ने 3.5 ओवर में गिल को चलता किया. गिल ने 7 गेंद में 2 रनों की पारी खेली.
  • साई सुदर्शन इस मैच में कमाल नहीं कर सके. वे 14 गेंद में 6 रनों की संघर्ष भरी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. उन्हें 5.3 ओवर में आउट होना पड़ा.

RCB vs GT Highlights: 7 से 15 ओवर|| 102/5

  • करण शर्मा ने 11.5 ओवर में जीटी को चौथा झटका दिया. उन्होंने 30 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे डेविड मिलर को आउट कर दिया.
  • कोहली ने 12.4 ओवर में शानदार रन आउट किया. उन्होंने शाहरुख खान को पवेलियन की राह दिखाई. खान ने 24 गेंद में 37 रनों की पारी खेली.

15 से 20 ओवर|| जीटी- 147/10

  • यश दयाल ने अपनी पहली सफलता राशिद खान के रूप में ली. उन्होंने 17.3 ओवर में राशिद को आउट कर दिया.
  • 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर यश दयाल ने  राहुल तेवतिया को आउट कर दिया. राहुल ने 21 गेंद में 35 रनों की पारी खेली.
  • आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर विजय कुमार ने मानव सुथार को 1 रनों पर चलता किया.
  • 19.2 ओवर में मोहित शर्मा रन आउट हो गए. वे विजय शंकर को स्ट्राइक पर लाना चाहते थे.
  • 19.3 ओवर में जीटी को आखिरी झटका विजय शंकर के रूप में लगा. शंकर ने 7 गेंद में 10 रन बनाए.

RCB vs GT Highlights: आरसीबी-152/6

1 से 6 ओवर|| आरसीबी-92/1

  • फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने दूसरे ओवर में 20 रन बनाए, जबकि चौथे ओवर में 18 रन जोड़े.
  • 5.5 ओवर में फाफ डु प्लेसिस की शानदार पारी का अंत हो गया. उन्होंने 23 गेंद में 64 रनों की पारी खेलकर जीटी के गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी और मैच को आरसीबी के पक्ष में गिरा दिया.

7 से 13.4 ओवर|| 152/4

  • पिछले मैच में शतक जमाने वाले विल जैक्स इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके. उन्हें नूर अहमद ने 6.5 ओवर में 1 रनों पर चलता किया.
  • रजत पाटीदार जोशुआ लिटल का शिकार बने. उन्होंने 3 गेंद में 2 रनों की पारी खेली.
  • 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोशुआ लिटिल ने मैक्सवेल को 4 रनों पर चलता किया. उनका खराब फॉर्म अभी भी जारी है.
  • कैमरून ग्रीन ने भी आरसीबी का साथ छोड़ दिया. ग्रीन भी जोशुआ लिटिल का निशाना बने. उन्होंने 1 रन बनाए.
  • विराट कोहली की अच्छी पारी का अंत हो गया. उन्होंने 27 गेंद में 42 रन बनाए. हालांकि 10.4 ओवर में उन्हें नूर अहमद ने अपने जाल में फंसा लिया.
  • अंत में दिनेशा कार्तिक और स्वपनील सिंह ने मोर्चा संभाला. कार्तिक ने नाबाद 12 गेंद में 21 रन बनाए. जबकि स्वपनील सिंह ने 9 गेंद में नाबाद 15 रनों का योगदान दिया और आरसीबी को 4 विकेट से मुकाबला जीता दिया.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, टेस्ट रैंकिंग में दुश्मन टीम ने दिया गहरा जख्म, फाइनल से हो सकती है छुट्टी!