बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने पर चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें मैच के तीसरे दिन आराम दिया गया। इसके बाद जब वह बल्लेबाजी करने आए तो दर्द में नजर आए। वहीं, अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि वह अगले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।
Rishabh Pant की हेल्थ पर मिला अपडेट
न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। भारतीय गेंदबाज़ रवींद्र जडेजा की एक गेंद उनके घुटने पर लगी। दुर्भाग्य से, यह वही घुटना था जिसकी पिछले साल सर्जरी हुई थी। गेंद लगने के कारण उनका घुटना सूज गया और उन्हें तीसरे दिन आराम मिला। हालांकि, भारतीय टीम की दूसरी पारी में वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए थे। लेकिन इस दौरान वह असहज दिख रहे थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह IND vs NZ दूसरे टेस्ट से ड्रॉप हो सकते हैं।
दूसरे मैच से होंगे बाहर!
लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने मैच खत्म होने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। हिटमैन ने बताया कि उन्हें लेकर सावधान रहना जरूरी है। क्योंकि पिछले साल ही उनके घुटने की बड़ी सर्जरी हुई है। हालांकि, उन्होंने ऋषभ पंत के अगले मैच से बाहर होने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया। रोहित शर्मा ने बताया,
"ऋषभ पंत के घुटने का बड़ा ऑपरेशन हुआ है. सावधान रहना बेहतर है. जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वह आराम से नहीं दौड़ पा रहा थे. हमें अतिरिक्त सावधान रहने की जरूरत है. पिछले कुछ सालों में वह काफी आघात से गुजरे हैं, दर्द के साथ खेलना आसान नहीं है. इसलिए हमें अगले टेस्ट से पहले उसे अतिरिक्त आराम देने की जरूरत थी."
पुणे में खेला जाएगा दूसरा मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 24 से 28 अक्टूबर से इस भिड़ंत का आयोजन होगा। आठ विकेट से पहले मैच में शर्मनाक हार झेलने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी शानदार वापसी करना चाहेगी। इसके लिए भारतीय कप्तान कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। इस कड़ी में कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया मैनेजमेंट केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। बेंगलुरु टेस्ट में ये दोनों खिलाड़ी टीम पर बोझ नजर आए।
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant के 99 पर OUT होने की कहानी है पुरानी, इतनी बार 90 के पार जाकर नहीं बना पाए शतक
यह भी पढ़ें: LIVE मैच में बवाल, इस वजह से अंपायर से भिड़ गए Rohit Sharma और Virat Kohli, वायरल हुआ VIDEO