यही कारण रहा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंपायर द्वारा खेल को रोकने का विरोध किया। इस बीच मैदान पर आखिरी समय में भारी बवाल देखने को मिला। हालांकि इसके कुछ ही समय बाद तेज बारिश भी शुरु हो गई और भारतीय टीम (Team India) को मैदान छोड़ बाहरर जाना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः Rishabh Pant ने न्यूज़ीलैंड को दिन में दिखाए तारे, जड़ डाला 107 मीटर का SIX, फील्डर का मुंह रह गया खुला का खुला
Rohit Sharma ने किया अंपायर के फैसले का विरोध
भारतीय टीम चौथे दिन के आखिरी सेशन 462 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरु हुई। हालांकि न्यूजीलैंड की पारी में 4 गेंदें ही डाली जा सकी। जसप्रीत बुमराह, टीम इंडिया के लिए पहला ओवर करने बुमराह सिर्फ 4 गेंदों का ही ओवर कर पाए की अंपायर ने खराब रोशनी कहकर खेल को रोकने के का फैसला किया। रोहित इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखी। रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli), दोनो ही अपनी नाराजगी जताने हुए नजर आए। इसके बाद पूरी टीम ने एक साथ आकर इस फैसला का विरोध किया।
damn look at virat if the looks could k*ll umpire is already six feet under the ground 😮💨 bhayankar lafda ho gaya hai https://t.co/2qnLUQWF51
— 𝙨𝙖𝙣𝙮𝙖 (@sanyababbles) October 19, 2024
मैदान छोड़कर भागे कीवी बल्लेबाज
अंपयार ने जैसे ही खराब रोशनी की बात कही, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) और डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) बिना देर किए मैदान से बाहर चले गए। इससे रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे। उनका मानना था की खेल में अभी कम से कम 20 मिटन का समय बचा है और फ्लड लाइट्स भी ऑन है। ये ठीक उसी प्रकार की परिस्तिथी थी, जिसमें तीसरे दिन टीम इंडिया ने आखिरी कुछ समय में बल्लेबाजी की थी। लेकिन अंपायर्स पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
न्यूजीलैंड को मिला 107 रनों का लक्ष्य
बेंगलुरु टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में 46 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद मेहमान टीम ने 402 रन बनाकर 356 रनों की बढ़त ली थी। लेकिन इसके बाद दमदार वापसी करते हुए भारत ने अपनी दूसरी पारी में 402 रन बनाए और न्यूजीलैंड को ये मुकाबला जीतने के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया। इस टेस्ट मैच में एक दिन का समय शेष है। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को पांचवे दिन इस टेस्ट को जीतने के लिए मेहमान टीम को हर हाल में 106 रनों के अंदर रोकना होगा।
यह भी पढ़ेंः सचिन के लाल Arjun Tendulkar का रणजी ट्रॉफी 2024 कोहराम, गेंद से मचाया बवाल, झटके विकेट पर विकेट