LIVE मैच में बवाल, इस वजह से अंपायर से भिड़ गए Rohit Sharma और Virat Kohli, वायरल हुआ VIDEO

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट का चौथा दिन खराब रोशनी के चलते समय से पहले स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली ने अंपायर के इस फैसले का जमकर विरोध किया।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
LIVE मैच में बवाल, इस वजह से अंपायर से भिड़ गए Rohit Sharma और Virat Kohli, वायरल हुआ VIDEO

 Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन बारिश के कारण समय से पहले रोकना पड़ा। खराब रोशनी के कारण अंपायर्स ने जिस समय स्टंप्स का ऐलान किया, उस समय जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)कीवी बल्लेबाजों पर हावी नजर आ रहे थे।

 यही कारण रहा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंपायर द्वारा खेल को रोकने का विरोध किया। इस बीच मैदान पर आखिरी समय में भारी बवाल देखने को मिला। हालांकि इसके कुछ ही समय बाद तेज बारिश भी शुरु हो गई और भारतीय टीम (Team India) को मैदान छोड़ बाहरर जाना पड़ा।

यह भी पढ़ेंः Rishabh Pant ने न्यूज़ीलैंड को दिन में दिखाए तारे, जड़ डाला 107 मीटर का SIX, फील्डर का मुंह रह गया खुला का खुला

Rohit Sharma ने किया अंपायर के फैसले का विरोध

rohit angry

भारतीय टीम चौथे दिन के आखिरी सेशन 462 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरु हुई। हालांकि न्यूजीलैंड की पारी में 4 गेंदें ही डाली जा सकी। जसप्रीत बुमराह, टीम इंडिया के लिए पहला ओवर करने बुमराह सिर्फ 4 गेंदों का ही ओवर कर पाए की अंपायर ने खराब रोशनी कहकर खेल को रोकने के का फैसला किया। रोहित इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखी। रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli), दोनो ही अपनी नाराजगी जताने हुए नजर आए। इसके बाद पूरी टीम ने एक साथ आकर इस फैसला का विरोध किया।

मैदान छोड़कर भागे कीवी बल्लेबाज

kiwi batsman ran out

अंपयार ने जैसे ही खराब रोशनी की बात कही, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) और डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) बिना देर किए मैदान से बाहर चले गए। इससे रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे। उनका मानना था की खेल में अभी कम से कम 20 मिटन का समय बचा है और फ्लड लाइट्स भी ऑन है। ये ठीक उसी प्रकार की परिस्तिथी थी, जिसमें तीसरे दिन टीम इंडिया ने आखिरी कुछ समय में बल्लेबाजी की थी। लेकिन अंपायर्स पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

 न्यूजीलैंड को मिला 107 रनों का लक्ष्य

NZ Target

बेंगलुरु टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में 46 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद मेहमान टीम ने 402 रन बनाकर 356 रनों की बढ़त ली थी। लेकिन इसके बाद दमदार वापसी करते हुए भारत ने अपनी दूसरी पारी में 402 रन बनाए और न्यूजीलैंड को ये मुकाबला जीतने के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया। इस टेस्ट मैच में एक दिन का समय शेष है। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को पांचवे दिन इस टेस्ट को जीतने के लिए मेहमान टीम को हर हाल में 106 रनों के अंदर रोकना होगा।

यह भी पढ़ेंः सचिन के लाल Arjun Tendulkar का रणजी ट्रॉफी 2024 कोहराम, गेंद से मचाया बवाल, झटके विकेट पर विकेट

Rohit Sharma indian cricket team IND vs NZ