दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय Team India का ऐलान, अभिषेक-तिलक-पंत-वरूण बाहर, तो इन 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री
Published - 20 Oct 2024, 04:26 AM

सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत के लिए टी20 में कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव को कमान मिल सकती है. क्योंकि, उनकी कप्तानी में भारत ने लगातार दो टी20 सीरीज जीती है. हालांकि, विदेशी द्विपक्षीय सीरीज के रूप में पहली सीरीज होगी. ऐसे में यह देखना होगा कि सूर्या विदेश में अपनी कप्तानी से छाप छोड़ पाते है या नहीं. क्योंकि. अफ्रीका में कंडीशन बिल्कुल अलग होगी.
इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस
टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव की टी20 में जगह नहीं बन पा रही है. उन्होंने जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में अपना आखिरी मैच खेला था. वहीं इस साल अफ्रीका के खिलाफ उनकी वापसी होने की संभावना है.
बता दें कि कुलदीप ने इस साल केवल 6 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 11 विकेट चटकाए हैं. जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को विदेश दौरे पर देखा जा सकता है. जायसवाल अभिषेकर शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि चयनकर्ता ऑल राउंडर के रूप में शिवम दुबे को चांस दें सकते हैं.
Tagged:
IND VS SA