Rishabh Pant के लिए ये विकेटकीपर बना बड़ा खतरा
केएस भरत ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मिल सकता है मौका
टीम इंडिया को अगले महीने नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के उड़ान भरनी है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में शानदार लय में दिख रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. पंत की गैर मौजूदगी में केएस भरत टेस्ट में खेलते हुए देखा जा चुका है. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें बैकअप कीपर के तौर पर स्क्वाड में रख सकते हैं.
Gujarat vs Andhra: मैच का लेखा जोखा
गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गुजरात की टीम पहली पारी में 367 रनों पर ही सिमेट गई. जिसमें कप्तान टी गाजा ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली. जबकि एम ए हिंगराजिया और उर्विल पटेल (विकेट कीपर) ने 48-48 रनों की पारी खेली, वही जबाव में पहली पारी में आध्र प्रदेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं. आंध्र प्रदेश अभी भी 230 रनों से पीछे हैं. लेकिन केएस भरत (KS Bharat) और नीतीश कुमार रेड्डी अभी भी क्रीज पर टीके हुए हैं.
ind vs nz टीम इंडिया ने जीत के लिए न्यूजीलैंड को दिया 107 रनों का लक्ष्य