Tom Latham: टिम साउथी के कप्तानी छोड़ने के बाद टॉम लेथम (Tom Latham) को भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अचानक कप्तान नियुक्त किया गया. उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम विराट कोहली के होम ग्राउंड बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान में उतरी. लेकिन, भारत की अपने कर में कीवी टीम के सामने एक नहीं चली और पहली पारी में 46 रनों पर ढेर कर दिया. जिसकी वजह से इस मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रही. मैच के बाद टॉम लेथम (Tom Latham) ने भारत के खिलाफ मिली एतिहासिक जीत पर बड़ी प्रतिक्रिया दी और रोहित शर्मा को जीत का श्रेय दिया.
Tom Latham ने जीत के बाद दी बड़ा बयान
टॉम लेथम (Tom Latham) ने पोस्ट मैच के दौरान बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. उन्होंने इस दौरान अपनी जीत का श्रेय हिटमैन को भी दिया. लेकिन, टॉस हारना उनकी टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ. उन्होंने भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. टिम साउथी 65 रनों की पारी के बाद न्यूजीलैंड ने राहत की सांस ली. क्योंकि, उनकी पारी ने भारत की हार में अहम किरदार अदा किया. इसके अलावा गेंदबाजों ने भारतीय कंडीशन में अच्छी बॉलिंग की. टॉम लेथम ने बातचीत के दौरान कहा,
''मुझे लगता है कि हम वास्तव में पहले बल्लेबाजी करने जा रहे थे. अंत में टॉस हारना अच्छा रहा. हमने गेंदबाजी में अच्छे क्षेत्र को चुना और परिणाम प्राप्त किए. हम जानते थे कि भारत तीसरी पारी में हम पर हमला करेगा, लेकिन गेंदबाजों ने दूसरी नई गेंद से अच्छे सवाल पूछे और हमें वापस ला दिया. जब खेल संतुलन में था, तब रचिन और टिम के बीच साझेदारी ने हमें आगे बढ़ाया.''
टॉम लेथम (Tom Latham) ने आगे कहा,
''वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार रहे हैं. साउथी और मैट हेनरी ने गति, उछाल, हवा में गेंद स्विंग किया. हम जानते हैं कि टिम में बल्ले से कितनी क्षमता है. युवा खिलाड़ी, कुछ साल पहले टेस्ट क्रिकेट खेला और वह एक नई भूमिका में ढल गया, जिस तरह से वह बल्लेबाजी करने आए, उसने हमारे चेंजिंग रूम में मौजूद लोगों की घबराहट को दूर कर दिया. ''
न्यूजीलैंड की जीत का लेथम ने रोहित शर्मा को दिया श्रेय
टॉम लेथम (Tom Latham) के इस बयान से एक बात साफ है कि उन्होंने अपनी जीत में रोहित शर्मा को भी भागीदार माना है. क्योंकि अगर भारतीय कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लेते तो नतीजा भारत के पक्ष में जा सकता था. लेकिन उनके पहले बल्लेबाजी का फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ और 36 साल बाद भारत को उसके घर में हराकर न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की.
न्यूजीलैंड ने भारत में 36 साल बाद दी शिकस्त
बेंगुलरु में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में भारत ने जीत लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने पहले सेशन में ही 2 विकेट के नुकसान पर 27.4 ओवर में ही बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की टीम को भारत की घरती पर 36 सालों के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट में जीत नसीब हुई हैं.
इससे पहले कीवी टीम ने भारत को मुंबई में 1988 में हराया था. यही वजह कि भारत को हराने के बाद कीवी प्लेयर्स खुश के मारे फुले नहीं समा रहे हैं. लेकिन, भारत दूसरे टेस्ट मैच में बाउंस बैक करना चाहेगा.