बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया. न्यूजीलैंड की टीम ने 36 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत को भारत 8 विकेट से हरा दिया है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने 1988 में भारत को शिकस्त दी थी. बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में 46 के स्कोर पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 462 रन बनाए.
न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे कीवी टीम ने पहले सेशल में 2 विकेट के नुकसाल पर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. भारत को पहले टेस्ट में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर ट्रोल किया.
IND vs NZ: 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट में दी शिकस्त
भारत को भारत में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. लेकिन, बंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड कर दिखाया है. कीवी टीम ने 8 विकेट से भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी. उन्हें इस जीत के लिए 36 सालों का लंबा इंजतार करना पड़ा. इससे पहले इससे पहले न्यूजीलैंड ने 1988 में मुंबई के बानखेड़े में जीत का स्वाद चखा था.
इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं इस हार के भारतीय टीम को नहीं फैंस को भी गहरी ठेस पहुंची हैं. क्योंकि, भारत की विशाल बल्लेबाजी अपनी घर में सबसे कम स्कोर 46 रनों पर ढेर हो गई. पहली पारी में विराट कोहली और सरफराज समेत 4 खिलाड़ी अपना खात भी नहीं खोल पाए.
वहीं केएल राहुल ने दोनों पारियों में निराश किया. उन्होंने 0 और 12 रन बनाए. केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से भी बाहर निकाले जाने की मांग उठने लगी है. बता दें कि फैंस ने जमकर उनपर भड़ास निकाली. फैंस न्यूजीलैंड की तारीफ कर भारत के खराब प्रदर्शन पर अपना गुस्सा जाहिर किया.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
🇳🇿🏏 का भारत पर ऐतिहासिक विजय! 36 वर्षों का सूखा ख़त्म! 👏 बधाई हो, ब्लैककैप्स! ये मैच साबित करता है कि खेल में कुछ भी असंभव नहीं है। #INDvsNZ #Cricket #UnderdogsWin 🏏🏆
— India Buzz 🇮🇳 (@IndiaBuzz360) October 20, 2024
#INDvsNZ #KarvaChauth
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) October 20, 2024
Pookie Kuldeep Yadav 🥰 pic.twitter.com/0y2MGpl3CR
किस ki वजह से ये मैच हारे हम #INDvsNZ
— INDIA.. ALLIANCE (@Salin0786) October 20, 2024
Well played New Zealand. Outplayed IND in every department. 👍🏻 #INDvsNZ
— Jone (@_imjone) October 20, 2024
#INDvsNZ
— Ashish Dixit (@Nonametosare) October 20, 2024
India lost a test match to NZ at home after a long time... welcome to GG era...🤡🤡
Ashwin तब आये जब जंग हार गये थे#INDvsNZ #Ashwin pic.twitter.com/tIJHD2Z5D4
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) October 20, 2024
KL Rahul is also reason for India's defeat
— Hamad Chaudhry (@iaChaudhary05) October 20, 2024
India's 1st inning collapse cost INDIA to lose match
— Hamad Chaudhry (@iaChaudhary05) October 20, 2024
Rohit sharma poor captaincy
— Hsnain🍄 (@Hsnain901) October 20, 2024